Randhir Verma Trophy मुजफ्फरपुर का विजयी अभियान जारी

Advertisements

रणधीर वर्मा ट्रॉफी में सौरव सिंह की शानदार गेंदबाजी से मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर को पराजित किया .

Samastipur 14 April : Randhir Verma Trophy बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत हो रहे – रणधीर वर्मा अंडर -19 के क्रिकेट प्रतियोगिता मे. आज13 मैच जो समस्तीपुर के रेलवे मैदान मे मुजफ्फरपुर बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया.

समस्तीपुर बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए समस्तीपुर ने निर्धारित 50 ओवरो के मैच मे पूरी टीम 30.5ओवरो मे 104 रनों पर आल आउट हो गयी, समस्तीपुर की ओर से अमित ने 40 रन व अभय ने 19 रनों का योगदान दिया.

मुजफ्फरपुर गेंदबाजी

वही मुजफ्फरपुर की ओर से फिर से घातक फिरकी गेन्दबाज़ सौरव सिंह ने 6 विकेट और वासुदेव ने 2 विकेट प्राप्त किये.

मुजफ्फरपुर बल्लेबाज़ी

Randhir Verma Trophy छोटे स्कोर का पीछा करते हुए मुजफ्फरपुर ने 28.3 ओवरो मे 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया, वही मुजफ्फरपुर की और से अभिनव अलोक ने अपना अनुभव दर्शाते हुए 42 रनों की नाबाद पारी खेली और अभिनव अलोक के साथ पिछले मैच के शतवीर अमन ने एक बार फिर नाबाद 26 रन बनाये और टीम को जीत दिलाई.

saurav singh
Saurav Singh Man of the Match

समस्तीपुर गेंदबाजी

समस्तीपुर की और से विक्रांत ने 2 विकेट प्राप्त किये.

Randhir Verma Trophy
मैन ऑफ़ द मैच -सौरव सिंह

मैन ऑफ़ द मैच

मैन ऑफ़ द मैच पुनः मुजफ्फरपुर के सौरव सिंह 6 विकेट लेने पर दिया गया. सौरव सिंह ने 8.5 ओवरो मे मात्र 25 रन देकर लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता मे 6 विकेट प्राप्त किये.

अंपायर

इस मैच के अंपायर बिहार क्रिकेट से मान्यता प्राप्त :- अभय कुमार और वेद प्रकाश थे.

#biharcricket #randhirvermacricket #cricketnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top