Skip to content

Ranji Trophy : Bihar’s Sakibul Gani Create World Record of First Batsman in the world to score a Triple Century on First-Class Debut.

February 19, 2022
Advertisements

बिहार के मोतिहारी के रहने वाले साकिबुल गनी प्रथम श्रेणी के पहले मैच में तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए और विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

बिहार और मिजोरम के बीच खेला जा रहा है मैच जिसमे साकिबुल गनी ने चमत्कार कर दिया और अपने खेल की बदौलत बिहारियों का मान सम्मान बढ़ाया है.

Bihar’s Sakibul Gani, who created a world record by becoming the first batsman in the world to score a triple century on first-class debut.

Sakibul Gani-Proud to be a Bihari-Twitter Image

साकिबुल गनी के तिहरे शतक और बाबुल कुमार के नाबाद दोहरे शतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 538 रन की साझेदारी की मदद से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन पहली पारी छह विकेट पर 686 रन पर घोषित कर दिया.गनी 405 गेंद में 56 चौकों और दो छक्कों की मदद से 341 रन बना कर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर आउट हुए. वहीं बाबुल 398 गेंद में 229 रन बना कर खेल रहे थे, जिसमें 27 चौके और एक छक्का शामिल है.

साकिबुल गनी ने 341 रन 405 गेंदों को खेलकर बनाया जिसमे 56 चौके 2 और छक्के शामिल हैं.

बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तजवी यादव ने ट्वीट कर बधाई दी है.

पिता ने बताया, ‘पूरी उम्मीद थी कि वह बिहार रणजी टीम में अपने चयन से विलक्षण प्रतिभा को सच साबित करके दिखाएगा।’ माता आजमा खातून ने बताया, ‘बेटा ने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। एक दिन वह देश के लिए खेलेगा और नाम रौशन करेगा।’

गनी के बड़े भाई फैसल ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध जाकर पंद्रह वर्षों तक अपने भाई को प्रशिक्षित किया। साकिबुल के पिता मोहम्मद मनन गनी एक किसान हैं जो हमेशा अपने बेटों के क्रिकेट लेने के खिलाफ थे। "हमारे पास एक छोटी सी खेत है, और हमारे पिता चाहते थे कि हम या तो पढ़ाई करें या खेती में उनकी मदद करें।"

साकिबुल के खेल में उनके शॉट्स के चयन में एक बड़े खिलाडी की झलक दिख रही है सभी उभरते खिलाडियों के लिए पप्रेरणास्रोत बन गए हैं ईशान किशन के बाद.

#biharnews #ranjitrophy #sakibulgani