Muzaffarpur 15 October : Ravi Mehta Memorial Football आज दिनांक 15 अक्टूबर 24 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में रवि मेहता मेमोरियल मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत 2 मैच खेले गए जिसमें पहले मैच में जागृति फुटबॉल क्लब ने गुरु फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले चार गोलों से पराजित किया। दूसरा मैच एम आई टी फुटबॉल क्लब और किंग कोबरा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जो मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।
Ravi Mehta Memorial Football

आज लीग टूर्नामेंट का पांचवां एवं आज का पहला मैच 1:30 बजे दिन से जागृति फुटबॉल क्लब और गुरु फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जागृति फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 15 पंकज कुमार के द्वारा खेल के 15 मिनट में अपनी टीम के लिए गोल का बढ़त बना दी गई मध्यांतर के बाद जर्सी नंबर 5 राहुल कुमार के द्वारा 47 में और 59 में मिनट में गोल किया गया खेल के 50 मिनट में जर्सी नंबर 11 मुकुल राय के द्वारा गोल किया गया खेल की समाप्ति पर जागृति फुटबॉल क्लब में गुरु फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले चार गोलों से पराजित किया ।

लीग टूर्नामेंट का छठा एवं आज के खेल का दूसरा मैच 3:30 बजे दिन से किंग कोबरा फुटबॉल क्लब और एम आई टी फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया दोनों ही टीम में काफी संघर्ष खेल का प्रदर्शन किए लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई दोनों टीमों के बीच मुकाबला शून्य शून्य से बराबरी पर समाप्त हुआ ।

आज के खेल का शुभारंभ पूर्व जूनियर इंडिया फुटबॉल खिलाड़ी सुखलाल तिर्की एवं मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अश्वनी खत्री के द्वारा संघ के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू मोहम्मद सलाउद्दीन कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह गुड्डू, निलेश सिंह ,राकेश पासवान ,अलीमुद्दीन एवं खेल से जुड़े अन्य लोगों की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। आज के प्रथम मैच का निर्णायक के रूप में असगर हुसैन, सह निर्णायक इरशाद मलिक और दीपक कुमार थे तथा दूसरे मैच के निर्णायक सुरेश महतो एवं सह निर्णायक अजीत कुमार एवं मणि राज थे।
Muzaffarpur School Volleyball बालिका टीम गठित https://t.co/M8JOG59SPG #Muzaffarpur #volleyball pic.twitter.com/hAgFasvrU1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 15, 2024
जिला फुटबॉल लीग के मुख्य संरक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया की कल दिनांक 16.10.24 को पहला मैच 1:30 बजे दिन से न्यू स्टार फुटबॉल क्लब और बनाम रैंबो फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 3:30 बजे दोपहर से यंग बॉयज फुटबॉल क्लब बनाम विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।