Ravi Mehta Memorial Football में आईजी पुलिस टीम विजयी और दूसरा मैच ड्रा

Advertisements

Muzaffarpur 24 November : आज दिनांक 24/1124 को स्थानीय खुद्दी राम बोस फुटबॉल मैदान में Ravi Mehta Memorial Football मुजफ्फरपुर प्रतियोगिता के तहत खेले गए मैच में आईजी पुलिस टीम ने यंग बॉयज फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले तीन गोलों से पराजित कर दिया एवं दूसरे मैच में एम आई टी फुटबॉल क्लब और चक्कर स्पोर्टिंग क्लब के बीच मुकाबला एक-एक गोलों से बराबरी पर रहा ।

Ravi Mehta Memorial Football

आज के मैच का शुभारंभ पूर्व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी राम बाबू चौधरी ने मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह ,चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी ,मोहम्मद सलाउद्दीन, इरशाद मलिक ,वीरेंद्र कुमार यादव ,राकेश कुमार, निलेश कुमार सिंह एवं की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

Ravi Mehta Memorial Football में आईजी पुलिस टीम विजयी और दूसरा मैच ड्रा
Ravi Mehta Memorial Football में आईजी पुलिस टीम विजयी और दूसरा मैच ड्रा

लीग टूर्नामेंट का 54th और आज का पहला मैच आईजी पुलिस टीम बनाम यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें आईजी पुलिस फुटबॉल टीम ने यंग बॉयज फुटबॉल क्लब शून्य के मुकाबले तीन गोलों से पराजित कर दिया।


लीग टूर्नामेंट का 55 वा और आज का दूसरा मैच एम आई टी फुटबॉल क्लब बनाम चक्कर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया खेल के समाप्ति पर दोनों टीम एक-एक गोल से बराबरी पर रही।

आज के पहले मैच में निर्णायक के रूप में अलीमुद्दीन सहायक निर्णायक अमोद कुमार एवं रमेश कुमार प्रतिनियुक्त थे।
आज के दूसरे मैच में निर्णायक के रूप में मोहम्मद करार सहायक निर्णायक के रूप में असगर हुसैन और सुरेश महतो प्रतिनियुक्त थे।


दिनांक 25 11 24 को लीग टूर्नामेंट के तहत एक मैच विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब बनाम युग सृजन फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top