Headlines

RDS College में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

RDS College
Advertisements

Muzaffarpur, 21 June : RDS College एनएसएस इकाई के तत्वावधान में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया।

RDS College में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


कॉलेज शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों ने दो घंटे का योगाभ्यास किया। योग गुरु श्री शिवानंद वत्स ने सूर्य नमस्कार, आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग हमें संपूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करता है। नियमित एक घंटे योगाभ्यास करना चाहिए।

RDS College
RDS College में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
RDS College
RDS College में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


एनएसएस स्वयंसेविका श्रावणी श्रुति और श्रेया श्रुति ने गीतमय योग की प्रस्तुति की। मंत्रोच्चार के साथ योग कराया।
इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय कुमार सुमन ने योग दिवस पर कुलपति द्वारा प्रेषित योग संदेश को पढ़कर सुनाया।

RDS College


प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने योग संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि योग पूरी दुनिया को एकसूत्र में जोड़ने का सशक्त माध्यम है। योग विश्व कल्याण की भावना को समुचित दुनिया में प्रेषित करता है। हमें योग नियमित रूप से करना चाहिए।

RDS College
RDS College में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को योग नियमित करना चाहिए क्योंकि इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में संतुलन बना रहता है एवं बुद्धि तीक्ष्ण होती है।

RDS College


योगाभ्यास समाप्त होने पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने सभी योग प्रशिक्षुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और नियमित योग करने की अपील की।


योग शिविर में डॉ राजीव कुमार,डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, मीनू कुमारी, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ सर्वजीत कुमार, श्रीमती कुमारी निधि, नीलू कुमारी, श्री श्याम बिहारी प्रसाद सिंह, निर्मल कुमार शर्मा, राजेश कुमार गोल्टू,दिगंबर कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार,कृष्णा, गुंजा, श्रुति, श्रेया समेत सैकड़ो छात्रों ने योगाभ्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *