Muzaffarpur, 21 June : RDS College एनएसएस इकाई के तत्वावधान में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया।
RDS College में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कॉलेज शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों ने दो घंटे का योगाभ्यास किया। योग गुरु श्री शिवानंद वत्स ने सूर्य नमस्कार, आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि योग हमें संपूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करता है। नियमित एक घंटे योगाभ्यास करना चाहिए।


एनएसएस स्वयंसेविका श्रावणी श्रुति और श्रेया श्रुति ने गीतमय योग की प्रस्तुति की। मंत्रोच्चार के साथ योग कराया।
इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय कुमार सुमन ने योग दिवस पर कुलपति द्वारा प्रेषित योग संदेश को पढ़कर सुनाया।

प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने योग संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि योग पूरी दुनिया को एकसूत्र में जोड़ने का सशक्त माध्यम है। योग विश्व कल्याण की भावना को समुचित दुनिया में प्रेषित करता है। हमें योग नियमित रूप से करना चाहिए।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को योग नियमित करना चाहिए क्योंकि इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में संतुलन बना रहता है एवं बुद्धि तीक्ष्ण होती है।

योगाभ्यास समाप्त होने पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने सभी योग प्रशिक्षुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और नियमित योग करने की अपील की।
LS College और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के तत्वावधान योग दिवस https://t.co/SwwucboIjS #muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in pic.twitter.com/cknqwqHoRG
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2024
योग शिविर में डॉ राजीव कुमार,डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, मीनू कुमारी, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ सर्वजीत कुमार, श्रीमती कुमारी निधि, नीलू कुमारी, श्री श्याम बिहारी प्रसाद सिंह, निर्मल कुमार शर्मा, राजेश कुमार गोल्टू,दिगंबर कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार,कृष्णा, गुंजा, श्रुति, श्रेया समेत सैकड़ो छात्रों ने योगाभ्यास किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।