Muzaffarpur 2 December : RDS College Muzaffarpur रामदयालु सिंह महाविद्यालय स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष बने डॉ राजीव कुमार.

निवर्तमान अध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता के विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष बनने के बाद आरडीएस कॉलेज मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष की अनुशंसा प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कर दी। प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा और डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने डॉ राजीव को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया।

Sam Bahadur पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ की प्रेरक कहानी https://t.co/OWur3kU910 #SamBahadur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 1, 2023

अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ राजीव ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता ने विभाग में जो बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाया है, उस परंपरा को वे निष्ठा से आगे बढ़ाएंगे।

आगे उन्होंने कहा कि विभाग में लगातार शैक्षणिक गतिविधि को विभागीय सदस्यों के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। शोध कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा। समय-समय पर सेमिनार, संगोष्ठी एवं वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

Bihar University News डॉ रजनीश गुप्ता https://t.co/wpqTwP146l #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 1, 2023
अध्यक्ष बनने पर प्राचार्य डॉ. अमीता शर्मा, डॉ. सौरभ राज, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे, डॉ. तूलिका सिंह, प्रो. नीलम कुमारी, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. नीलिमा झा, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. कहकशां, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. ललित किशोर, डॉ. मीनू कुमारी, डॉ. गणेश कुमार शर्मा, डॉ. पवन कुमार, डॉ. इला, डॉ. मनीष कुमार शर्मा, डॉ. अंजनी शुक्ला, श्री पंकज भूषण, श्री रामनाथ जी, श्री मनीष कुमार, इंदल कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।