RSS Mahila College Sitamarhi राम सेवक सिंह महिला काॅलेज सीतामढ़ी में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया

Advertisements

Muzaffarpur 10 January : RSS Mahila College Sitamarhi राम सेवक सिंह महिला काॅलेज सीतामढ़ी में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया.

RSS Mahila College Sitamarhi

आज राम सेवक सिंह महिला काॅलेज सीतामढ़ी के शिक्षक कक्ष में विश्व हिंदी दिवस के पावन अवसर पर विश्व हिंदी परिषद् नई दिल्ली, भारत;युगानुगूॅंज: साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था, गुरुग्राम एवं राम सेवक सिंह महिला काॅलेज, सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में एक परिचर्चा “आज हिंदी की स्थिति और हमारी मानसिकता” एवं कविता -पाठ का आयोजन किया गया।

वैर किसी से है कहाॅं , सबसे है अनुराग।
प्रेम सभी से रख बनी ,भाषाओं की पाग ।।

RSS Mahila College Sitamarhi
RSS Mahila College Sitamarhi राम सेवक सिंह महिला काॅलेज सीतामढ़ी में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी संकाय के प्रोफेसर डॉ अर्पणा कुमारी :अंग्रेजी विभाग, डॉ अमजद अली: रसायन विभाग, डॉ पंकजवासिनी: हिंदी विभाग, डॉ रविन्द्र कुमार: गणित विभाग, सुश्री आरती पांडेय-गृह विज्ञान, सुश्री सीमा कुमारी: हिंदी विभाग, मनोविज्ञान विभाग की डॉ शबीला,डॉ हेमलता, डॉ स्नेहा, डॉ प्रभात कुमार: अर्थशास्त्र विभाग, डॉ एकता कुमारी: इतिहास विभाग, डॉ पुष्पांजलि:बोटैनी विभाग, डॉ अर्चना: भौतिकी विभाग महाविद्यालय परिवार -प्रमुख स्नेहिल प्राचार्या प्रोफेसर रेणु ठाकुर के साथ उपस्थित हुए और अपने -अपने विचारों को अभिव्यक्त किया कि”हिंदी सबको जोड़ती है— प्राचार्या प्रोफेसर रेणु ठाकुर” “संपूर्ण राष्ट्र को आज भी नेहिल भावनाओं के बंधन में हिंदी भाषा ने ही जोड़ रखा है, हिंदी हिंदुस्तान की आत्मा है— डॉ पंकजवासिनी” “हिंदी को लचीला रुक अपनाना होगा— डॉ अर्पणा”, “हिंदी प्रेम का पाठ पढ़ाती है— डॉ अमजद अली” ,”हिंदी भाषा के प्रति हमें अपनी हीन भावनाओं से ऊपर उठना होगा— डॉ रविन्द्र कुमार”, “विश्व में हिंदी की स्थिति तभी सुदृढ़ होगी जब विविध विषयों पर हिंदी में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें लिखीं जाएं — डॉ प्रभात” ।

साथ ही कई शिक्षकों ने अपनी -पसंदीदा कविता का पाठ किया। डॉ पंकजवासिनी की गणेश वंदना एवं सरस्वती -स्तुति से शुभारंभ हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या रेणु ठाकुर एवं संचालन हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ पंकजवासिनी ने किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top