Muzaffarpur 6 June : आज दिनांक 6 जून 2025 को SKJ Law College मुजफ्फरपुर कैंपस स्थित स्वर्गीय हेमंत शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनका 71वां जन्मदिन मनाया गया. उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने वालों में महाविद्यालय के निदेशक श्री जयंत कुमार, प्राचार्य डॉक्टर के के एन तिवारी, उपप्राचार्य बीएम आजाद, प्रोफेसर प्रोफेसर रत्नेश कुमार, डॉक्टर एसपी चौधरी, डॉक्टर रवि रंजन राय, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, श्री उज्जवल कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
SKJ Law College स्व. हेमंत शाही की 71वीं जयंती
इसके पश्चात उनके जन्म दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें महाविद्यालय के निदेशक श्री जयंत कुमार ने कहा कि वह एक अच्छे राजनेता थे. स्वर्गीय हेमंत बाबू अपने कार्यों एवं व्यक्तित्व से बिहार के युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गए. प्राचार्य के.के.एन. तिवारी ने कहा कि वह अपने अल्पकाल के राजनीतिक जीवन में बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. महाविद्यालय के उपप्राचार्य, हेमंत शाही विचार मंच के सचिव प्रोफेसर बीएम आजाद ने स्वर्गीय हेमंत शाही के साथ बिताए हुए प्रत्येक क्षणों का संस्मरण करते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.

डॉक्टर एसपी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय हेमंत बाबू बिहार के जनता के दिल में बसते थे. वे सभी वर्गों के लोगों के कार्यों को पूर्ण करने में जी जान से लग जाते थे जिसके कारण वे सभी लोगों के चहेते नेता थे.
SKJ Law College में World Environment Day वृक्षारोपण https://t.co/ElLP0u8fvY #Muzaffarpur #WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/9O9CnQGk7x
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 5, 2025
इस संगोष्ठी में अपना विचार रखने वालों में प्रोफेसर पी के सदन, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर आर ए सहाय,श्रीमती नीरा कुमारी, श्री उज्जवल कुमार, आदि.
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्रोफेसर पी के सिंह, प्रोफेसर प्रकाश कुमार, प्रो. विपिन कुमार, श्री प्रेमभूषण कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री अशोक सिंह, श्री विजय कुमार, श्रीमती रीमा कुमारी, श्री बिट्टू कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
संगोष्ठी का संचालन प्रोफेसर रत्नेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर पंकज कुमार ने किया.
You may also like to read…