SKJ Law College में World Environment Day पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur 5 June : आज दिनांक 5 जून 2025 को World Environment Day विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर SKJ Law College मुजफ्फरपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक श्री जयंत कुमार, उपप्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद, प्रशासक प्रोफेसर रत्नेश कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर पंकज कुमार, डॉक्टर एसपी चौधरी, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, डॉक्टर रवि रंजन राय सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

SKJ Law College में World Environment Day

इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक, उप प्राचार्य, शिक्षक तथा कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों को महाविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय के बाहर चहारदीवारी के पास लगाया गया. इसमें मुख्य रूप से आम, अमरूद, आंवला, नीम तथा अन्य छायादार पौधे आदि सम्मिलित हैं, जो पर्यावरण संरक्षण संरक्षण के लिए बहुत ही लाभदायक है.

SKJ Law College में World Environment Day
SKJ Law College में World Environment Day

वृक्षारोपण के पश्चात विश्व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें महाविद्यालय के निदेशक श्री जयंत कुमार ने कहा की वृक्षारोपण आज की आवश्यकता है और सभी को इस तरह के कार्य हेतु जागरूक होना चाहिए तथा अधिक से अधिक के वृक्षों को लगाना चाहिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सके. उप्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद ने कहा कि लोग आजकल पर्यावरण के प्रति सजग नहीं है एवं अपने व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए बड़े पैमानों पर वृक्षों को काटते हैं जबकि उसके अनुपात में वृक्षारोपण नहीं हो पाता है. परिणाम स्वरुप पर्यावरण असंतुलित हुआ है. जिसके कारण विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है. अतः इन आपदाओं से बचने के लिए लोगों को आधिकारिक वृक्ष लगाने चाहिए.

SKJ Law College में World Environment Day

इस कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया, जिसमें प्रोफेसर रत्नेश कुमार, डॉक्टर एसपी चौधरी, डॉक्टर रवि रंजन राय, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, श्री उज्जवल कुमार आदि थे.

इस अवसर पर सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा एनएसएस वालंटियर उपस्थित रहे. जिसमें प्रोफेसर विपिन कुमार, श्री प्रेमभूषण कुमार, श्रीमती नीरा कुमारी, श्री राकेश कुमार, श्रीमती रीमा कुमारी, श्री मनोज कुमार, श्री अशोक सिंह, श्री विजय कुमार, श्री बिट्टू कुमार, सुरेश कुमार, धर्म प्रकाश, दिवाकर कुमार, अशोक राय ,राजा कुमार, चंदन, सोनू ,अनिल आदि.
कार्यक्रम संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर पंकज कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर एसपी चौधरी ने किया.

You may also like to read….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top