

Muzaffarpur 11 November : T20 Cricket Match में सम्राट एकादश का डीएवी एकादश पर 101 रनों से शानदार जीत।
T20 Cricket Match Samrat XI Wins


कप्तान समीर सम्राट की घातक गेदबाजी।
4 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ द मैच।

आज दिनांक 11:11:2023 शनिवार को स्थान : ETC CRICKET GROUND, मुशहरी, मुजफ्फरपुर में खेले गये T 20 क्रिकेट मैच जो सम्राट एकादश क्रिकेट टीम ,मुजफ्फरपुर बनाम डीएवी एकादश , मालीघाट, मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया,में सम्राट एकादश ने डीएवी एकादश पर 101 रन से शानदार जीत दर्ज किया।

KN Sahay Memorial Cricket Tournament के विजेता बबलू इलेवन मुजफ्फरपुरhttps://t.co/YyhnHM7Wfl pic.twitter.com/G6Aydfa9a4
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 9, 2023
सम्राट एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

सम्राट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया । सम्राट एकादश की ओर बल्लेबाजी करते हुए अमन ने नाबाद 63 रन, साहील ने 38 रन , मुकेश ने 29 रन, रत्नेश ने नाबाद 24 रन , शेताभ खान ने 16 रन, अभय ने 13 रन , एवं अनुराग ने 9 रनों का योगदान दिया।

डीएवी एकादश, मालीघाट की ओर से गेंदबाजी करते हुये चंदन ने 1 विकेट, प्रेम ने 3 विकेट, आशीष ने 1 विकेट एवं राजवीर ने 3 विकेट लिया ।

जबाब में डीएवी एकादश की टीम ने 21 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई ।

Bihar School Wrestling मुजफ्फरपुर को कुश्ती में मिले 6 पदक https://t.co/dTA4nK6h1d #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 9, 2023
डीएवी एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये निरंजन ने 23 रन, बिलाल ने 21 रन, यश ने 19 रन, राजवीर ने 14 रन, प्रेम ने 12 रन, चंदन ने 6 रन एवं साद ने 5 रनों का योगदान दिया।

सम्राट एकादश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुये कप्तान समीर सम्राट ने 4 विकेट, शेताभ खान ने 3 विकेट, अभय ने 1 विकेट , नीरज ने 1 विकेट, संजीत ने 1 विकेट लिया.

सम्राट एकादश के कप्तान समीर सम्राट को शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेने हेतु प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया ।

*प्लेयर ऑफदमैच समीर सम्राट
*बेस्ट बैटर अमन
*बेस्ट बौलर शेताभ खान
*बेस्टक्षेत्ररक्षक प्रेम
इमर्जिंग प्लेयर बिलाल
को दिया गया ।

आज के अंपायर श्री आकाश कुमार एवं श्री जय वर्धन एवं स्कोरर श्री अंश कुमार थे ।
#Muzaffarpur #news