Muzaffarpur 22 April : T 20 Cricket टेनिस बॉल आज दिनांक 22:04:2023 शनिवार को स्थान : RDS COLLEGE CRICKET CRICKET मुजफ्फरपुर में सम्राट एकादश मुजफ्फरपुर बनाम बाबा एकादश मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया जिसमे सम्राट एकादश ने बाबा एकादश पर 39 रन से शानदार जीत दर्ज किया।


सम्राट एकादश ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

सम्राट एकादश बल्लेबाजी
सम्राट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खङा किया । सम्राट एकादश की और से सूरज ने शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुये 12 गेंद पर 53 रन, आदित्य ने 39, साहिल ने 29, तुषार ने 16 रन , ओंकार ने 12, संजीत ने 11 रनों का योगदान दिया ।

Inauguration of “Cricket Academy Of Pathan” in Tirhut College of Physical Education, Muzaffarpurhttps://t.co/IKwK7B6ey9#cricket #Muzaffarpur pic.twitter.com/UrNaWd448g
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 19, 2023
बाबा एकादश गेंदबाजी
बाबा एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये मिठू ने 3 विकेट, अमित ने 1 , विक्रम ने 1, एवं राजू ने 1 विकेट लिया ।


बाबा एकादश बल्लेबाजी
जबाब में बाबा एकादश की टीम ने 15.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई । फलस्वरूप सम्राट एकादश ने बाबा एकादश पर 39 रन से शानदार जीत दर्ज किया ।


Karate Belt Grading Test : 12वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता में हिमांशु राज को मिला एडवांस ब्लैक बेल्ट के साथ गोल्ड मेडल। – GoltooNews https://t.co/BSNThzMlGK #karate #Muzaffarpur pic.twitter.com/n2uomnjBR0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 16, 2023
बाबा एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये राजू ने 30 रन, विक्रम ने 25 रन, प्रिंस ने 22 रन, अनिश ने 18 रन, गौतम ने 10 रनों का योगदान दिया।
सम्राट एकादश गेंदबाजी
सम्राट एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये तुषार ने 3 विकेट, किशन ने 3 विकेट, नितिश ने 2 विकेट, संजीत ने 1 विकेट लिया । सम्राट एकादश 39 रन से मैच को जीत लिया ।
मैन ऑफ द मैच

सम्राट एकादश के शानदार हरफनमौला खिलाड़ी तुषार अमर को शानदार प्रदर्शन बल्लेबाजी में 16 रन, गेंदबाजी में 3 विकेट एवं 2 कैच लेने हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
मैन ऑफ द मैच तुषार
बेस्ट बैट्रर सुरज
बेस्ट बौलर किशन
बेस्टक्षेत्ररक्षक ओंकार को दिया गया ।



खेल समाप्ति पर सम्राट एकादश के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं उपकप्तान श्री अभय कुमार, सम्राट एकादश के टीम कोच श्री सन्नी श्रीवास्तव को सम्राट एकादश द्वारा अंगवस्त्र एवं उपहार (समॄति चिन्ह) देकर सम्मानित किया गया । साथ ही सम्राट एकादश के 2 खिलाड़ी श्री चन्द्र प्रकाश मोहित को 1000 रन क्लब में शामिल होने एवं श्री तुषार अमर को शानदार बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु अंगवस्त्र एवं उपहार (समॄति चिन्ह) देकर सम्मानित किया गया।
अंपायर श्री रीषु कुमार एवं श्री शुभम कुमार एवं स्कोरर श्री प्रेम तिवारी थे ।
#cricket #Muzaffarpur