Muzaffarpur 21 June : Tirhut College of Physical Education में 10th अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
Tirhut College of Physical Education अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, सहित योग की विभिन्न क्रियाएं प्राचार्य डॉ• शक्तिवान सिंह के द्वारा करवाई गई। योग के फायदों को बताया गया। इसके उपरांत संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में योग पर चर्चा आयोजित की गई।

जिसमें प्रो• ओंकेश्वर कुमार के द्वारा योग पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
PEFI Games के लिए बिहार राज्य फुटबॉल U-17 टीम पश्चिम बंगाल https://t.co/FfdWgTFUu0 #Pefi #football pic.twitter.com/4xc3j4PTbN
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2024

LS College और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के तत्वावधान योग दिवस https://t.co/SwwucboIjS #muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in pic.twitter.com/cknqwqHoRG
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 21, 2024
कार्यक्रम में एसआईएस कमांडेंट श्री रामधारी सिंह, प्रो• बी के यादव, प्रो• दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, अजिताभ, संजय कुमार, ऋतु राज, विनय कुमार, अभिषेक सोनू, संजीत कुमार, ऋषि, रवि कुमार, विजय मल्लिक, मीणा देवी सहित दर्जनों उपस्थिति रही।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।