Train Accident बिहार के बक्सर में गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसा, 4 यात्रियों की मौत

Advertisements

Patna 12 October : Train Accident दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात बिहार के बक्सर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं. एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिनमें दो पुरूष, एक महिला और एक बच्ची (5 वर्षीय ) शामिल है।

Train Accident
Twitter image
Train Accident
Twitter image
Train Accident Rescue Operation Continues on Thursday
Train Accident Rescue Operation Continues Twitter image

Train Accident नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त


दिल्ली से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आरा-बक्सर के बीच रघुनाथपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। रात में 9 बजकर 35 मिनट पर बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 200 लोगों के घायल होने का अनुमान है.गंभीर रूप से घायल यात्रियों को AiIMS पटना रेफेर किया गया है.

Train Accident
Train Accident Twitter image


दुर्घटना के समय ट्रेन की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जा रहा है. इस स्पीड में ब्रेक लगने के बाद ट्रेन बेपटरी हो गई.

Train Accident Rescue Operation Continues on Thursday
Train Accident Rescue Operation Continues on Thursday Twitter image


B& कोच में हताहतों को संख्या ज्यादा है. ट्रेन बेपटरी होने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया. अंधेरे में लोगों को निकालने में काफी परेशानी हुई. कोच में फंसे लोगों को मोबाइल टॉर्च की मदद से निकाला गया.

Train Accident हेल्पलाइन नंबर

Common Control Room7759070004
Fatehpur05180222026,05180222025,5180222436
Prayagraj05322408128,05322407353,05322408149
Kanpur06122323016,05122323015,05122323012
Tundla05612220238,05612220239,05612220337
Itawah7525001249
Arrah8606182542
Patna9771449971
Danapur8905697493
Helpline Numbers


दो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और 21 गाड़ियों का रूट बदला गया है.काशी-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना-काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) कैंसिल है.बदले गए रुत इन ट्रेनों के हैं पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149), पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12141), डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368), कामाख्या एक्सप्रेस (15623), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633), राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310), भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406), एएनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488).

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top