मतदाता दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया

Advertisements

Muzaffarpur 25 January : प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर में प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोपाल मीणा ने सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निर्वाचन शपथ दिलाया। उन्होनें निर्वाचन में भयमुक्त एवं प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने से संबंधित शपथ दिलाई। दूसरी तरफ जिला में 13वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह जिला समाहरणालय सभागार में धूम धाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्य प्रिय कुमार, मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्तागण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। सर्वप्रथम अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुरुआत हुई। स्थानीय लोक गायिका श्रीमती सपना राज ने मतदाता गान गाकर सबका मन मोह लिया। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने संदेश के प्रसारण किया गया। उन्होनें अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनता के प्रति लोकतंत्र की अपार शक्ति का परिचायक है। थीम सौंग हम सब में ताकत है, ताकत है हम सब में का विभिन्न भाषाओं, विभिन्न गायकों द्वारा गायन को लॉन्च किया गया।

आज मतदाता दिवस के थीम था मतदान जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगें। इस अवसर पर सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 42 बीएलओ, जिन्होनें निर्वाचक सूची लिंगानुपात तथा आधार संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वीप पीडब्लूडी आईकन श्री अभ्युदय शरण तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य कर्मी एवं पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवाहन पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, आईसीडीएस डीपीओ, वरीय उप समाहर्ता सारगमणि पांडेय अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजू कुमार एवं सृष्टिप्रिया एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार उपस्थित.

#Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top