Muzaffarpur 3 June : लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने World Cycling Day पर साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को परिवहन के टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल साधन के रूप में साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
World Cycling Day लंगट सिंह कॉलेज

प्रो राय ने वायु प्रदूषण को कम करने, शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने और समग्र स्वास्थ्य सुनिश्चित करने सहित साइकिल चलाने के कई लाभों पर जोर दिया। उन्होंने मोटर चालित वाहनों के बजाय साइकिल चलाने का विकल्प चुनकर कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया. प्रो राय ने कहा कि साइकिल और सोलर इन दोनो में विश्व की सभी पर्यावरण संबंधी चिंताओं का समाधान है. जागरूकता कार्यक्रम में साइकिल चलाने के लाभों पर जानकारी के साथ ही साइकिल को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के व्यावहारिक सुझाव भी शामिल किए गए.
प्रो राय ने खुद साइकिल का प्रयोग कर साइकिल के उपयोग को और बढ़ावा देने के लिए छात्रों और कर्मचारियों को साइकिलिंग कार्यक्रमों और चुनौतियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया. इस पहल को कॉलेज समुदाय तथा बड़ी संख्या में सुबह में कैंपस भ्रमण करने आने वाले समुदाय से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, कई लोगों ने अपने दैनिक आवागमन में साइकिल को शामिल करने को लेकर उत्साह व्यक्त किया. प्रो राय ने कहा कि विगत वर्षों में लंगट सिंह कॉलेज की पहचान शहर में एक ग्रीन एवं क्लीन कैम्पस के रूप में हुई लोग सैर करने या एक्सरसाइज करने के उद्देश्य से कॉलेज परिसर एवं क्रीड़ा मैदान में प्रतिदिन आते है.
Taekwondo Championship मुजफ्फरपुर के खिलाडियों जीते स्वर्ण https://t.co/4SN5EOstIC #Taekwondo #kyorugi #muzaffarpur #Odisha pic.twitter.com/VbMZUBcazt
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 2, 2025
World Cycling Day मौके पर प्रो. राजीव झा, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ नवीन कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
You may also like to read….