Muzaffarpur 5 June : World Environment Day विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2025 को एम.डीडी.एम. महिला महाविद्यालय, मुज़फ्फरपुर में एक ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शगुफ़्ता नाज़ के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
World Environment Day


महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कनुप्रिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए प्लास्टिक थैलों के प्रयोग पर “ना” कहने का आह्वान किया और विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “पर्यावरण को बचाना आज की नहीं, बल्कि भविष्य की जरूरत है।”

डॉ. शगुफ़्ता नाज़ ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा—
“पर्यावरण को बचाना हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। हमें वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए और पर्यावरण-संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।”
World No Tobacco Day एम.डी.डी.एम कॉलेज जागरूकता कार्यक्रम https://t.co/QFTWBDa50T #WorldNoTobaccoDay2025 #mddmcollege pic.twitter.com/dWi86y3Zvs
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 31, 2025
इस अवसर पर छात्राओं सृष्टि, दीक्षा, विभा, अगम्या एवं मुस्कान ने पर्यावरण संरक्षण पर भाषण, कविता-पाठ, पोस्टर प्रेजेंटेशन और स्लोगन लेखन जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो अत्यंत सराहनीय रहे। अंत में, उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों ने पर्यावरण के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए “हरित प्रतिज्ञा” (Green Pledge) ली, और सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में हरित आदतों को अपनाकर प्रकृति की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन तान्या ने किया.
You may also like to read….