Muzaffarpur 8 May : आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई के तत्वावधान में “विश्व थैलेसीमिया दिवस” World Thalassemia Day के अवसर पर कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्रों एवं शिक्षकों ने कुल 12 यूनिट रक्तदान किये।
World Thalassemia Day at RDS College

एनएसएस कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि रक्तदान एक निस्वार्थ जीवन बचाने वाला कार्य है। रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुनीत कार्य किया है। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एक गंभीर वंशानुगत बीमारी है। इससे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है।रोगी व्यक्ति को समय-समय पर रक्त की जरूरत पड़ती है। उन्होंने रक्तदाताओं को कॉलेज परिवार की तरफ से उत्तम स्वास्थ्य हेतु शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि इस वर्ष विश्व थैलसेमिया दिवस की थीम है-“जीवन को सशक्त बनाना और प्रकृति को गले लगाना” थैलेसीमिया के रोगियों को बचाना हमलोगों का दायित्व बनता है।

डॉ कृतिका वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे कई लोगों की जिंदगी बचती है। यह सेहत के लिए बेहद लाभकारी है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर अजीत कुमार की देखरेख में 12 यूनिट ब्लड जमा किया गया।

मौके पर डॉ नीलिमा झा, डॉ अनुराधा पाठक डॉ तूलिका सिंह, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ राजीव कुमार, डॉ मीनू कुमारी, डॉ ललित किशोर, सुमन कुमार ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
B.R.A. Bihar University के पीएचडी उपाधि की मौखिक परीक्षा में पहली बार माननीय कुलपति स्वयं उपस्थित रहे. https://t.co/yepwL04BlN #Muzaffarpur @brabu_ac_in pic.twitter.com/JPh9vR3uDq
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2024
एनएसएस के छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया।
एनएसएस के सक्रिय कार्यकर्ताओं में श्रेया श्रुति, श्रावणी श्रुति, एंजेल, रागिनी, वर्षा, सृष्टि, पुरुषोत्तम, आकाश, रत्ना, अंजलि, आलोक, अमन, कृष्णा, पुतुल, नीता, प्रणव, सतीश, अभिषेक ने सफलता पूर्वक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया।