World Thalassemia Day रक्तदान-एक निस्वार्थ जीवन बचाने वाला कार्य: प्राचार्य डॉ अनिता सिंह

Advertisements

Muzaffarpur 8 May : आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई के तत्वावधान में “विश्व थैलेसीमिया दिवस” World Thalassemia Day के अवसर पर कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छात्रों एवं शिक्षकों ने कुल 12 यूनिट रक्तदान किये।

World Thalassemia Day at RDS College

World Thalassemia Day at RDS College
World Thalassemia Day at RDS College

एनएसएस कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि रक्तदान एक निस्वार्थ जीवन बचाने वाला कार्य है। रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुनीत कार्य किया है। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एक गंभीर वंशानुगत बीमारी है। इससे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है।रोगी व्यक्ति को समय-समय पर रक्त की जरूरत पड़ती है। उन्होंने रक्तदाताओं को कॉलेज परिवार की तरफ से उत्तम स्वास्थ्य हेतु शुभकामनाएं दी।

World Thalassemia Day at RDS College
World Thalassemia Day at RDS College


कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि इस वर्ष विश्व थैलसेमिया दिवस की थीम है-“जीवन को सशक्त बनाना और प्रकृति को गले लगाना” थैलेसीमिया के रोगियों को बचाना हमलोगों का दायित्व बनता है।

World Thalassemia Day
World Thalassemia Day at RDS College Prof Anuradha Pathak & Dr Payoli


डॉ कृतिका वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे कई लोगों की जिंदगी बचती है। यह सेहत के लिए बेहद लाभकारी है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर अजीत कुमार की देखरेख में 12 यूनिट ब्लड जमा किया गया।

World Thalassemia Day


मौके पर डॉ नीलिमा झा, डॉ अनुराधा पाठक डॉ तूलिका सिंह, डॉ सारिका चौरसिया, डॉ कृतिका वर्मा, डॉ राजीव कुमार, डॉ मीनू कुमारी, डॉ ललित किशोर, सुमन कुमार ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।


एनएसएस के छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया।


एनएसएस के सक्रिय कार्यकर्ताओं में श्रेया श्रुति, श्रावणी श्रुति, एंजेल, रागिनी, वर्षा, सृष्टि, पुरुषोत्तम, आकाश, रत्ना, अंजलि, आलोक, अमन, कृष्णा, पुतुल, नीता, प्रणव, सतीश, अभिषेक ने सफलता पूर्वक रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top