Muzaffarpur 29 December : राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बनी जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओ एवं युवतियों के लिए रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्जवल बना रही हैं। जीविका द्वारा दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत बोचहा प्रखंड के पारसनाथ मध्य विधालय के प्रांगन में गुरुवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया ।
मेले का विधिवत उद्धघाटन विधायक अमर पासवान, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा, जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर किया इसमें 16 बिभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाये गए । सभा को संबोधित करते हुए माननीय विधायक अमर पासवान ने कहा कि जीविका के सहयोग से ग्रामीण रोजगार युवा एवं युवतियों को संगठन क्षेत्र के गैर सरकारी संस्थान में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए डीडीयु-जीकेवाई एवं आरएसईटीआई से प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन किया गया है। इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है। इस मेले में अनपढ़ से लेकर तकनीकी डिग्री वाले सभी युवाओं के लिए विशेष अवसर है।
डीपीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की जीविका के रोजगार मेला के माध्यम से हजारो ग्रामीणों को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार से जोरा गया हैं। जीविका से जूरी महिलाओ का समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जाता हैं। आज जीविका से जूरी महिलाओ के बदौलत कई घरो के चूल्हे जल रहे हैं वही समय समय पर रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगार लोगो को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार मुहैया कराया जाता हैं । इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है। इस मेले में अनपढ़ से लेकर तकनीकी डिग्री वाले सभी युवाओं के लिए विशेष अवसर है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बैंक ₹10 लाख तक का क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी – GoltooNews https://t.co/Ba7ssenUbB #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 29, 2022
प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव रंजन ने कहा कि जीविका के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है तथा जिले में छिपे हुए प्रतिभाओं को एक अच्छा और सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।
Crime News : YouTuber Actress Riya Kumari की पश्चिम बंगाल जाने के दौरान गोली मारकर हत्या – GoltooNews https://t.co/vZOdcWHjxz #JharkhandNews
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 28, 2022
जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ग्रामीण युवक एवं युवतियों को विभिन्न कंपनियों जैसे:-साईं राजेश्वरी, विजन इंडिया, सुजुकी मोटर,लावा मोबाइल वाकरु, शिव शक्ति, सिक्योरिटी कंपनी जैसी बड़ी कंपनीयों में सीधे रोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्राप्त करने का अच्छा विकल्प है। रोजगार मेले के मध्यम से 1209 युवक एवं युवतियों का सीधे प्लेसमेंट के लिए निबन्धन किया गया। डीडीयु-जीकेवाई में कौशल प्रशिक्षण के लिए 152 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया। जबकि आरएसईटीआई में रोजगार प्रशिक्षण के लिए 534 युवक एवं युवतियों का चयन हुआ। इस रोजगार मेले में कुल 1895 लोगों ने रोज़गार के लिए निबन्धन कराया।
इस रोजगार सह मार्गदर्शक मेले के आयोजन को सफलीभूत करने हेतु पीआईए प्रतिनिधि रूपेश कुमार, चुनचुन कुमार , तथा अमित कुमार, बोचहा जीविका ऑफिस से वीरेंदर कुमार , प्रियंका कुमारी , श्रवण कुमार ,अरचना कुमारी, रजनी गंधा, प्रतिमा कुमारी, और अन्य कर्मी एवं कैडर उपस्थित थे।
#Muzaffarpur