Headlines

13th Gurukul Open Chess : दरभंगा के शाश्वत कुमार मिश्रा विजेता, राजीव रंजन उपविजेता

13th Gurukul Open Chess : दरभंगा के शाश्वत कुमार मिश्रा विजेता, राजीव रंजन उपविजेता 13th Gurukul Open Chess : दरभंगा के शाश्वत कुमार मिश्रा विजेता, राजीव रंजन उपविजेता
Advertisements

Muzaffarpur 15 December : गुरुकुल शतरंज अकादमी बालूघाट शाखा में आयोजित 13th Gurukul Open Chess प्रतियोगिता में दरभंगा के शाश्वत कुमार मिश्रा ने 5 अंकों के साथ खिताब जीता, जबकि मुजफ्फरपुर के राजीव रंजन उपविजेता बने। बालिका वर्ग में आकांक्षा शर्मा विजेता और भानु रंजन उपविजेता रहीं।

13th Gurukul Open Chess

अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के बालूघाट शाखा में 13th Gurukul Open Chess प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं दरभंगा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें अंडर 7 राज्य विजेता एवं बालिका राष्ट्रीय क्वालीफायर सहित 10 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी सम्मिलित हुए।

13th Gurukul Open Chess : दरभंगा के शाश्वत कुमार मिश्रा विजेता, राजीव रंजन उपविजेता

प्रतियोगिता कुल 5 चक्रों में आयोजित हुई जिसमें अपराजित रहते हुए दरभंगा के शाश्वत कुमार मिश्रा ने 5 अंक हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। 4 अंकों के साथ मुजफ्फरपुर के राजीव रंजन उप विजेता बने। 4 अंकों के साथ दरभंगा के साकेत कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहें। वर्ग में 2 अंकों के साथ आकांक्षा शर्मा विजेता तो 2 अंकों के साथ बुकोल्ज कम होने के कारण मुजफ्फरपुर की भानु रंजन को उपविजेता से संतोष करना पड़ा।

तीसरे स्थान पर समायरा रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के संरक्षक गुड्डू शाही, विशिष्ट अतिथि डॉ• राज कुमार प्रसाद एवं अभय प्रसाद ने प्रथम दस विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप ईनामी राशि, ट्रॉफी एवं मेडल्स से सम्मानित किया। सभी आयु वर्ग में मेडल प्रदान किया गया।

Gurukul Open Chess

अतिथियों का स्वागत मोमेंटो देकर किया गया।इससे पूर्व अंतिम चक्र की बाजी में प्रथम बोर्ड पर शाश्वत कुमार मिश्रा ने ऋतिक कुमार को, दूसरे बोर्ड पर साकेत कुमार चौधरी ने रोहन कुमार को, तीसरे बोर्ड पर राजीव रंजन ने नैतिक मिश्रा को, चौथे बोर्ड पर कार्तिक कुमार ने शीर्ष वरीय आदर्श राज को, पांचवें बोर्ड पर प्रिंस पासवान ने अंकित कुमार को, छठे बोर्ड पर रयान अनवर ने अर्णव राज को, सातवें बोर्ड पर त्रिशान्त कुमार ने आकांक्षा शर्मा को, आठवें बोर्ड पर आदर्श कुमार ने युवराज कुमार को, नौवें बोर्ड पर एकलव्य चौधरी ने लक्ष्य रंजन को एवं दसवें बोर्ड पर अंश कुमार ने रेहान को हराया। उक्त अवसर पर आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी सौरव आनंद, सुभाष चंद्र सिन्हा, राजीव रंजन, अभिषेक सोनू, इंजीनियर संतोष कुमार, रेलवे अधिकारी कृष्ण गोपाल, अविनाश मोनू सहित गुरुकुल के सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही।

मुख्य परिणाम
प्रथम स्थान: शाश्वत कुमार मिश्रा (5 अंक)
द्वितीय स्थान: राजीव रंजन (4 अंक)
तृतीय स्थान: साकेत कुमार चौधरी (4 अंक)
चतुर्थ स्थान: कार्तिक कुमार (4 अंक)
पांचवां स्थान: ऋतिक कुमार (3.5 अंक)
छठा स्थान: रोहन कुमार (3 अंक)
सातवां स्थान: रयान अनवर (3 अंक)
आठवां स्थान: नैतिक मिश्रा (3 अंक)
नौवां स्थान: एकलव्य चौधरी (3 अंक)
दसवां स्थान: प्रिंस पासवान (3 अंक)

बालिका वर्ग
प्रथम स्थान: आकांक्षा शर्मा (3 अंक)
द्वितीय स्थान: भानु रंजन (2 अंक)
तृतीय स्थान: समायरा (2 अंक)
चतुर्थ स्थान: आरोम्य रंजन (1 अंक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *