Muzaffarpur 13 November : 2nd Gurukul Chess Championship द्वितीय गुरुकुल शतरंज लीग प्रतियोगिता में 9 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी ले रहें हिस्सा.
द्वितीय गुरुकुल शतरंज लीग प्रतियोगिता में अघोरिया बाजार ब्लास्टर्स, मास्टर्स ऑफ मिठनपुरा, बालूघाट ब्रेव्स, अहियापुर एम्बेसडर्स, औराई अचीवर्स एवं कच्ची पक्की किंग्स की टीम भाग ले रही है.
Inter College Wrestling लंगट सिंह महाविद्यालय ओवरऑल विजेता https://t.co/eyCxNISxO5 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 10, 2023
2nd Gurukul Chess Championship
गुरुकुल शतरंज अकादमी के पानी टंकी, मिठनपुरा स्थित चर्च रोड शाखा (गली नंबर 1) में द्वितीय गुरुकुल शतरंज लीग का आयोजन 14 से 17 नवंबर तक किया जा रहा है। संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि इस बार दिलचस्प मुकाबलें देखने को मिलेंगे। द्वितीय चेस लीग में कई तरह के बदलाव किए गए है। कुल 9 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों के साथ 2 राज्य स्तरीय, 2 स्कूल गेम्स क्वालीफायर एवं 2 विश्वविद्यालय क्वालीफायर एवं जिला स्तरीय सहित कुल 24 खिलाड़ियों को सहभागिता प्राप्त हुई है। कुल 6 टीमों में 4-4 खिलाड़ियों को बांटा गया है। निर्णायक की भूमिका में अंजनी कुमार एवं अविनाश मोनू होंगे।

प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतू सहयोग राशि प्रदान किया जायेगा। नीलामी में सबसे ज्यादा बोली अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी सुभम कुमार सिंह एवं पवन सिंह पर लगा। .
प्रतियोगिता में प्रथम वरीयता प्राप्त अघोरिया बाजार ब्लास्टर्स की टीम में सौरव आनंद (कप्तान), पवन सिंह, आकाश कुमार एवं जुफाशन अब्बास, द्वितीय वरीयता प्राप्त मास्टर्स ऑफ मिठनपुरा की टीम में अमृत रौनक (कप्तान), सुभम कुमार सिंह, अभिषेक कुमार एवं केशव मस्करा, तीसरे वरीयता प्राप्त बालूघाट ब्रेव्स की टीम में टोयेश सिंह (कप्तान), सत्यम कुमार, कृष्णा शिवांग एवं देव प्रधान, चौथी वरीयता प्राप्त अहियापुर एम्बेसडर्स की टीम में रजनीश कुमार (कप्तान), अभय कुमार रजक, व्रीति वैभव एवं मो• अरशक, पांचवीं वरीयता प्राप्त औराई अचीवर्स की टीम में राजीव रंजन (कप्तान), अर्पित कर्ण, देवेन्द्र कुमार एवं शाहवार अली तथा छठी वरीयता प्राप्त कच्ची पक्की किंग्स की टीम में राज आर्यन (कप्तान), दिव्यांश, अयाल अफजल अयाल एवं अबुसलीम शामिल हैं।
2nd Gurukul Chess Championship 14 से 17 नवंबर तक https://t.co/linbKuNJxD #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 9, 2023
14 एवं 15 नवंबर को लीग चरण के मैच, 16 नवंबर को क्वालीफायर वन एवं एलिमिनेटर के मैच होंगे तथा 17 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
2nd Gurukul Chess Championship Final Schedule
14 नवंबर 2023
Round- 1
मास्टर्स ऑफ मिठनपुरा वर्सेज अघोरिया बाजार ब्लास्टर्स (09:30 am)- प्रातः 09 बजकर 30 मिनट
अहियापुर एम्बेसडर्स वर्सेज औराई अचीवर्स (11 am)- प्रातः 11 बजे
बालूघाट ब्रेव्स वर्सेज कच्ची पक्की किंग्स (12:30 pm) दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर
Round- 2
मास्टर्स ऑफ मिठनपुरा वर्सेज औराई अचीवर्स (03:30 pm)- संध्या 03 बजकर 30 मिनट पर
बालूघाट ब्रेव्स वर्सेज अहियापुर एम्बेसडर्स (05:00 pm)- संध्या 5 बजे
कच्ची पक्की किंग्स वर्सेज अघोरिया बाजार ब्लास्टर्स (05:00 pm)- संध्या 5 बजे
नोट: किसी भी प्रकार की तब्दीली अब संभव नहीं हो सकेगा।
वॉक ओवर टाइम: खेल शुरु होने से 15 मिनट तक
#chess #Muzaffarpur