Muzaffarpur 9 September : Basketball and Handball Championship दिनांक 08 सितम्बर 2024 को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सादातपुर मुज़फ़्फ़रपुर के वंदना सभागार में लोक शिक्षा समिति जो विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या और वैकल्पिक शिक्षा देने वाली संस्था है, 35वां क्षेत्रीय बास्केटबॉल और हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुज़फ़्फ़रपुर के प्रसिद्ध एथलीट खिलाड़ी सह आइएएस अधिकारी श्री संजय सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ,साथ में डॉ सुबोध कुमार जी, कृष्णा कुमार प्रसाद जी, भारत भूषण जी और फणीश्वरनाथ जी मंच पर उपस्थित थे।
35th Basketball and Handball Championship

संजय सिन्हा जी ने सभी खिलाड़ियों को उनके अनुशासित व्यक्तित्व एवं उनके व्यवहार के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्व के तमाम खेलों में सबसे आवश्यक अनुशासन होता है और विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में यह संस्कार देकर सर्वांगीण विकास करने की कल्पना की जाती है, जो वाकई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बल देने वाला विद्यालय का माहौल है। इस संस्था से जुड़कर संजय सिन्हा ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया।उन्होंने कहा कि मैं इन उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए पूरी शिद्दत के साथ वह सब कुछ करुंगा, ताकि ये बच्चें अपने राज्य और देश का नाम कर सकेंगे । इस समय खेल का आयोजन जब बिहार राज्य में एक खेल अकादमी की स्थापना की गई है ,जो खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य का संकेत है।


कृष्णा कुमार प्रसाद जी ने इस विद्या भारती में खेल की शुरुआत को बहुत अच्छे ढंग से समझाया ,यह 11 क्षेत्रों में विभाजित है ,उसमे अलग अलग छोटे छोटे प्रान्त हैं, खेल की संरचना है कि विद्यालय से ,ज़िला से,विभाग से , क्षेत्र से होते हुए बच्चे अखिल भारतीय स्तर के खेलों में पहुँचते है और वहाँ से आगे के खेलों में सम्मिलित होते हैं । उसके बाद खेल क्षेत्र प्रमुख श्री फणीश्वरनाथ जी ने अगला खेल कहां होगा कौन-कौन बच्चे उसमें सम्मिलित होंगे इसकी पूरी जानकारी उन्होंने दी ।

सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार जी ने सभी बच्चों को खेल में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और साथ में कहा कि अपने भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी जी के वाक्य को याद करके ‘खेलो इंडिया’ को चरितार्थ करने के लिए पूरी तन्मयता के साथ खेल में भाग लें और जैसा कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है इसको चरितार्थ करें ।
Babu Langat Singh Memorial B.R.A. Bihar University Road Race#Muzaffarpur #goltoo @LS_College @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/z2hqFquxrw
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 30, 2024
इस कार्यक्रम में विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय जी ने सभी बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए अपनी भारतीय संस्कृति और परम्परा को याद करके खेलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल भी अपने आप में शरीर के लिए एक शिक्षा है। खेल के उद्घाटन सत्र में विभिन्न जगहों से आए हुए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करके अपने खेल प्रतियोगिता में सहभागिता को दर्शाया । यह दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता है इसमें तकरीबन 400 से 500 बच्चों की सहभागिता होने वाली है ।

सबसे अंत मे प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सभी सुधि जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।