Headlines

Basketball and Handball Championship बास्केटबॉल और हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

Basketball and Handball Championship
Advertisements

Muzaffarpur 9 September : Basketball and Handball Championship दिनांक 08 सितम्बर 2024 को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सादातपुर मुज़फ़्फ़रपुर के वंदना सभागार में लोक शिक्षा समिति जो विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या और वैकल्पिक शिक्षा देने वाली संस्था है, 35वां क्षेत्रीय बास्केटबॉल और हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुज़फ़्फ़रपुर के प्रसिद्ध एथलीट खिलाड़ी सह आइएएस अधिकारी श्री संजय सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ,साथ में डॉ सुबोध कुमार जी, कृष्णा कुमार प्रसाद जी, भारत भूषण जी और फणीश्वरनाथ जी मंच पर उपस्थित थे।

35th Basketball and Handball Championship

Basketball and Handball Championship
35th Basketball and Handball Championship


संजय सिन्हा जी ने सभी खिलाड़ियों को उनके अनुशासित व्यक्तित्व एवं उनके व्यवहार के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्व के तमाम खेलों में सबसे आवश्यक अनुशासन होता है और विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में यह संस्कार देकर सर्वांगीण विकास करने की कल्पना की जाती है, जो वाकई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बल देने वाला विद्यालय का माहौल है। इस संस्था से जुड़कर संजय सिन्हा ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया।उन्होंने कहा कि मैं इन उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए पूरी शिद्दत के साथ वह सब कुछ करुंगा, ताकि ये बच्चें अपने राज्य और देश का नाम कर सकेंगे । इस समय खेल का आयोजन जब बिहार राज्य में एक खेल अकादमी की स्थापना की गई है ,जो खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य का संकेत है।

Basketball and Handball Championship
35वां क्षेत्रीय Basketball and Handball Championship का उद्घाटन मुज़फ़्फ़रपुर के प्रसिद्ध एथलीट खिलाड़ी सह आइएएस अधिकारी श्री संजय सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ,साथ में डॉ सुबोध कुमार जी, कृष्णा कुमार प्रसाद जी, भारत भूषण जी और फणीश्वरनाथ जी मंच पर उपस्थित थे।
Basketball and Handball Championship
35th Basketball and Handball Championship


कृष्णा कुमार प्रसाद जी ने इस विद्या भारती में खेल की शुरुआत को बहुत अच्छे ढंग से समझाया ,यह 11 क्षेत्रों में विभाजित है ,उसमे अलग अलग छोटे छोटे प्रान्त हैं, खेल की संरचना है कि विद्यालय से ,ज़िला से,विभाग से , क्षेत्र से होते हुए बच्चे अखिल भारतीय स्तर के खेलों में पहुँचते है और वहाँ से आगे के खेलों में सम्मिलित होते हैं । उसके बाद खेल क्षेत्र प्रमुख श्री फणीश्वरनाथ जी ने अगला खेल कहां होगा कौन-कौन बच्चे उसमें सम्मिलित होंगे इसकी पूरी जानकारी उन्होंने दी ।

Basketball and Handball Championship
Basketball and Handball Championship

सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार जी ने सभी बच्चों को खेल में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और साथ में कहा कि अपने भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी जी के वाक्य को याद करके ‘खेलो इंडिया’ को चरितार्थ करने के लिए पूरी तन्मयता के साथ खेल में भाग लें और जैसा कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है इसको चरितार्थ करें ।

इस कार्यक्रम में विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय जी ने सभी बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए अपनी भारतीय संस्कृति और परम्परा को याद करके खेलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल भी अपने आप में शरीर के लिए एक शिक्षा है। खेल के उद्घाटन सत्र में विभिन्न जगहों से आए हुए विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करके अपने खेल प्रतियोगिता में सहभागिता को दर्शाया । यह दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता है इसमें तकरीबन 400 से 500 बच्चों की सहभागिता होने वाली है ।

Basketball and Handball Championship

सबसे अंत मे प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सभी सुधि जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *