New Delhi 14 November : 5वीं नेशनल सवात् चैंपियनशिप मे बिहार को 7 पदक

दिल्लीः 12 से 14 नवम्बर तक चल रहें 5वीं राष्ट्रीय सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) प्रतियोगिता मे बिहार के खिलाड़ियों ने जीते कुल 7 पदक। 4 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर बिहार के नासिर फिरोज ने उम्दा प्रदर्शन के बल पर 6 राज्यों के खिलाड़ियों को अच्छी बढत के साथ हराया और इंडिया बेस्ट फाइटर का खिताब अपने नाम किया।

अंसल कुमार ने फाइनल राउंड मे उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के जवान को कॉम्बैट फाइट मे नॉकआउट कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। बिहार टीम का दमदार प्रदर्शन के लिए बिहार टीम के मुख्य कोच सिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को भारत सरकार के पूर्व विशेष सचिव आइएएस० रामचंद्रू तेजावत व राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह के द्वारा बेस्ट कोच अवार्ड (प्रतिक चिन्ह) देकर सम्मानित किया गया।
यह तीनों पल ही बिहार के लिए बहुत ही गौरव का पल है।

पदक विजेता खिलाड़ियों की सुची:
- अनुष्का अभिषेक, बालिका वर्ग, अंडर -11, -36 किग्रा. असौत फाइट – सिल्वर मेडल🥈
- प्रियम कर्ण, बालिका वर्ग अंडर-11, -42किग्रा. असौत फाइट – गोल्ड मेडल🥇
- स्वीटी कुमारी, बालिका वर्ग, अंडर-14, -56किग्रा. असौत फाइट – सिल्वर मेडल🥈
- गूंजन कर्ण, महिला वर्ग, +17 -65किग्रा. असौत फाइट -सिल्वर मेडल🥈
- रोहित कु. प्रजापति, बालक वर्ग, अंडर -17, -60किग्रा. असौत फाइट – गोल्ड मेडल🥇
- नासिर फिरोज, पुरुष वर्ग, +17, -56किग्रा. असौत फाइट – गोल्ड मेडल🥇+ इंडिया बेस्ट फाइटर ट्राफी।
- अंशल कुमार, षुरूष वर्ग, अंडर -17 +80 किग्रा. कॉम्बैट फाइट – गोल्ड मेडल🥇
Half Marathon in Muzaffarpur नशा मुक्त बिहार के लिए मुजफ्फरपुर में हाफ मैराथनhttps://t.co/9I0LnZCS8x#marathon #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 13, 2022
सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष- चंद्रमोहन प्र० सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों व बिहार टीम के मुख्य कोच सिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, टीम मैनेजर उपासना आनंद, टीम कैप्टन नासिर फिरोज को बधाई व शुभकामनाएं दिये।
सभी जानकारिया सेंसाई शिल्पी सोनम कोषाध्यक्ष, राज्य सवात् संघ, बिहार द्वारा दी गई.
#savate #frenchboxing #nationalsavate

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।