Muzaffarpur 3 November : 67th BPSC Final Result 67वीं बीपीएससी की फाइनल परीक्षा में 44वां रैंक लाकर प्रियंका ने अपने स्कूल का नाम रौशन किया है- प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा. वर्ष 2013 में शहर के प्रतिष्ठित चैपमैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्रा प्रियंका ने 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में 44वां रैंक लाकर तथा सिविल सेवा के तहत एसडीएम बनाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

Union Home Minister’s “Special Operation Medal” अमित कुमार https://t.co/aXhWKCk2uY #crpf pic.twitter.com/5C3tkjSMBT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 1, 2023
विद्यालय एक बार पुनः अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व महसूस कर रहा है। विद्यालय में आयोजित सम्मान-सह-अभिनंदन समारोह के मौके पर प्रियंका ने अपने उपलब्धि का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों ने सही गाइडलाइन देकर मैट्रिक में मेरे ज्ञान के आधार को मजबूत करने का काम किया एवं जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। सभी शिक्षक मेरे प्रेरणा स्रोत हैं ।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि प्रियंका की सफलता ने स्कूल के बच्चों में हौसला और प्रेरणा पैदा किया है। प्राचार्य और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रियंका के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर सभी शिक्षक छात्र एवं कर्मचारी मौजूद थे।
#Muzaffarpur #news