Muzaffarpur 4 January : मुजफ्फरपुर बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने बताया कि 04 से 07 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली 67th National School Games Basketball चैंपियनशिप में भाग लेगी चेरी तुलस्यान।
National School Games Basketball चेरी तुलस्यान
कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि 05 से 07 नवंबर तक भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यी बालिका अंडर-17 बिहार टीम का चयन किया गया। जिसमें चेरी तुलस्यान का प्रदर्शन मुजफ्फरपुर बालिका टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ था।

चेरी इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। कोच का कहना है कि पिछले कुछ समय से चेरी ने अपने खेल पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है।प्रैक्टिस कभी वो मिस नही करती और समय से ग्राउंड पर उपस्थित रहती हैं।
National Volleyball Championship में करूणेश कुमार प्रमुख कोच https://t.co/gvflcBhiPL #volleyball #BiharNews pic.twitter.com/YhOsSQlslz
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 3, 2024
मौके पर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि चेरी कक्षा 10वीं की होनहार छात्रा है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में बास्केटबॉल में विद्यालय के खिलाड़ियों ने बहुत सारी उपलब्धि हासिल की है और जिले में स्कूल का नाम रौशन किया है।इन उपलब्धियों में चेरी तुलस्यान का अहम योगदान है। वे विद्यालय की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है।वो स्थानीय सुतापट्टी की रहने वाली है।

पिता अनुज कुमार तुलस्यान व्यावसायिक है। उनका कहना है कि बचपन से ही इसे खेलना बहुत पसंद था। माता सारिका तुलस्यान गृहणी है।उनका कहना है कि चेरी बचपन से ही बहुत नटखट है।पापा के साथ प्रतिदिन वो ग्राउंड जाया करती थीं।जी०डी०मदर स्कूल से उसे खेल में आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म मिला।इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट का बहुत शुक्रिया अदा करती है।
प्राचार्या नीलम सिंह ने बहुत हर्ष जताया और बताया कि चेरी बहुत अनुशासित छात्रा है।खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है।
Emerging Cricketer of Bihar आदित्य सिन्हा ने फिर किया कमाल https://t.co/fgjaaKNuzY #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/2rweitCOvo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 3, 2024
इस उपलब्धि पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि चेरी तुलस्यान ने विद्यालय का नाम रौशन किया है।विद्यालय परिवार की तरफ से छात्रा को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दिलमोहन झा एवं समस्त शिक्षकगण ने हर्ष जताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#schoolgames #chery_tulasyan #muzaffarpur