67th National School Games Basketball में भाग लेगी मुजफ्फरपुर की चेरी तुलस्यान

Advertisements

Muzaffarpur 4 January : मुजफ्फरपुर बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने बताया कि 04 से 07 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली 67th National School Games Basketball चैंपियनशिप में भाग लेगी चेरी तुलस्यान।

National School Games Basketball चेरी तुलस्यान

कोच रणप्रताप जयसवाल ने बताया कि 05 से 07 नवंबर तक भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यी बालिका अंडर-17 बिहार टीम का चयन किया गया। जिसमें चेरी तुलस्यान का प्रदर्शन मुजफ्फरपुर बालिका टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ था।

67th National School Games Basketball में भाग लेगी मुजफ्फरपुर की चेरी तुलस्यान
With Coach Ranpratap & G.D. Mother School Director Pankaj Kumar & Administrator Kavita Prasad- National School Games Basketball में भाग लेगी मुजफ्फरपुर की चेरी तुलस्यान

चेरी इससे पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। कोच का कहना है कि पिछले कुछ समय से चेरी ने अपने खेल पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है।प्रैक्टिस कभी वो मिस नही करती और समय से ग्राउंड पर उपस्थित रहती हैं।

मौके पर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि चेरी कक्षा 10वीं की होनहार छात्रा है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में बास्केटबॉल में विद्यालय के खिलाड़ियों ने बहुत सारी उपलब्धि हासिल की है और जिले में स्कूल का नाम रौशन किया है।इन उपलब्धियों में चेरी तुलस्यान का अहम योगदान है। वे विद्यालय की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है।वो स्थानीय सुतापट्टी की रहने वाली है।

67th National School Games Basketball में भाग लेगी मुजफ्फरपुर की चेरी तुलस्यान
67th National School Games Basketball में भाग लेगी मुजफ्फरपुर की चेरी तुलस्यान

पिता अनुज कुमार तुलस्यान व्यावसायिक है। उनका कहना है कि बचपन से ही इसे खेलना बहुत पसंद था। माता सारिका तुलस्यान गृहणी है।उनका कहना है कि चेरी बचपन से ही बहुत नटखट है।पापा के साथ प्रतिदिन वो ग्राउंड जाया करती थीं।जी०डी०मदर स्कूल से उसे खेल में आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म मिला।इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट का बहुत शुक्रिया अदा करती है।

प्राचार्या नीलम सिंह ने बहुत हर्ष जताया और बताया कि चेरी बहुत अनुशासित छात्रा है।खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि चेरी तुलस्यान ने विद्यालय का नाम रौशन किया है।विद्यालय परिवार की तरफ से छात्रा को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दिलमोहन झा एवं समस्त शिक्षकगण ने हर्ष जताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

#schoolgames #chery_tulasyan #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top