Mumbai 12 November : शाहरुख़ खान ने ऐसा क्या किया की 7 लाख का जुर्माना मुंबई एयरपोर्ट पर देना पड़ा?
मुंबई हवाई अड्डे पर शाहरुख़ खान से लिया गया 7 लाख का जुरमाना. शाहरुख़ खान के शारजाह से लौटने पर मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने उन्हें रोक लिया. बॉलीवुड एक्टर प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आये थे उनके पास महंगी घड़ियों के कवर मिले जिसकी कीमत लगभग 18 लाख थी.

वाराणसी में देव दीपावली का त्योहार क्यों मनाया जाता है? – GoltooNews https://t.co/nr3RJQWUB8 #DevDeepawali #DevDeepawali2022
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 8, 2022
बैग की जांच में Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं और खाली डब्बे भी थे. बॉलीवुड अभिनेता से कस्टम विभाग ने लगभग 7 लाख रूपये कस्टम ड्यूटी वसूली. अभिनेता शाहरुख़ खान ने कस्टम ड्यूटी अदा की और उन्हें एयरपोर्ट से पहले बाहर जाने दिया गया कस्टम ड्यूटी की प्रक्रिया उनके अंगरक्षक ने पूरी की. बताया जा रहा है की दुबई में एक बुक लांच के लिए शाहरुख़ खान गए थे.
शाहरुख़ खान को 2009 ,2012 में अमेरिकी हवाई अड्डों पर भी रोका गया और मुंबई एयरपोर्ट पर भी 2011 में 1.5 लाख जुरमाना लिया गया था. अभिनेता ने हमेशा सम्बंधित विभागों को सहयोग दिया है.
#shahrukhkhan #bollywwodactor #mumbaiairport #dubai

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।