Jharkhand Result : जमशेदपुर के अभिजीत शर्मा बने हैं झारखंड टॉपर

Advertisements

Jamshedpur 21June : जमशेदपुर के अभिजीत शर्मा बने हैं झारखंड टॉपर 490 अंक प्राप्त कर घर-घर कुर्सी बुनने वाले के बेटे अभिजीत शर्मा बने हैं ,झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर. जमशेदपुर के बिष्टुपुर के श्री रामकृष्ण मिशन रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल के अभिजीत शर्मा झारखंड में अव्वल आए हैं.

अभिजीत शर्मा को 490 अंक प्राप्त हुए हैं. झारखंड के अभिजीत शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि अच्छे अंकों की उम्मीद तो थी पर टॉप करेंगे यह सोचा नहीं था. अभिजीत शर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं . उनके पिता अखिलेश शर्मा घर-घर घूमकर कुर्सी बनाने का काम करते हैं जिनका नाम आज अभिजीत शर्मा ने ने रोशन कर दिया है.

अभिजीत शर्मा के होनहार होने की बात से इसी से साबित होता है कि पहली कक्षा से लेकर दसवीं तक कभी भी सेकंड डिवीजन में पास नहीं हुए. अपनी पढ़ाई में सफल होने का राज उन्होंने बताया 8 घंटे तक के पढ़ना. पढ़ाई में 6 घंटे वह नई चीजें पढ़ते थे और 1 घंटे पुरानी चीजों का रिवीजन करते थे और 1 घंटे में चीजों को लिखने के लिए प्रैक्टिस करते थे. जमशेदपुर में ही 11वीं कक्षा में विज्ञान में नामांकन कराया है. झारखंड की मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट आया है.

#Jharkhandnews #Jharkhandtopper

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top