बरसात से ज्यादा, सावधान रहना है बिजली गिरने की संभावना से. मेघगर्जन और बिजली गिरने से बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है.
Muzaffarpur 1 August : मुजफ्फरपुर को मौसम विभागने येलो जोन में रखा गया है यानि भारी बारिश का अनुमान है. पिछले 2 दिनों से भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी पर मुजफ्फरपुर में अभी तक भारी बारिश नहीं हुई है. रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे सावन में कावड़ियों को काफी राहत मिली है, गर्मी से भी है.

सावन में कांवरिया जल लेकर जलाभिषेक करते हैं बाबा गरीब नाथ मंदिर में और रिमझिम बरसात की फुहार ने उनके रास्तों को आसान बनाया. रिमझिम बरसात में मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मुजफ्फरपुर बादलों की ऊंचाई कम होने के कारण में बिहार में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले दिन में 33 मिलीमीटर की बरसात हुई है कल दिनभर काले बादल छाए रहे और रुक रुक कर बरसात होती रही.

Amazing Devotee of Lord Shiva seen in Bihar Muzaffarpur #shorts #youtube… https://t.co/7NWCGsra6m via @YouTube pic.twitter.com/0io1FYkDbS
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 1, 2022
आज भारी बरसात के अनुमान हैं और मुजफ्फरपुर को येलो जोन में रखा गया है. बरसात से ज्यादा, सावधान रहना है बिजली गिरने की संभावना से. मेघगर्जन और बिजली गिरने से बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. हर वर्ष मरने वालों की संख्या मैं बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए जब बरसात हो और मेरे साजन हो तो पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ के किनारे और खुले में ना रहें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें. किसान भाइयों से आग्रह है खेतों में ना जाएं और खुले जगह और पेड़ के नीचे न रहें.

पिछले पांच साल में लगभग 1300 लोग बिजली गिरने से मारे गए हैं.
Year | No. of Death due to thunder |
2001 | 34 |
2009 | 81 |
2010 | 106 |
2020 | 459 |
2021 | 280 |
2022 | 194 till date |
#Weather #Biharweather #Muzaffarpurweather #Muzaffarpurnews