Crime News : Sitamarhi में पुत्र द्वारा चाकू से माँ की हत्या

Advertisements

महिला सुबह दुकान खोलने जा रही थी इसी बीच पुत्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी.

Sitamarhi 11 September : बिहार के सीतामढ़ी के मेहसौल क्षेत्र के शिव मंदिर के पास एक पुत्र ने अपने मां की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी. यह दर्दनाक हादसा शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र में हुई. महिला सुबह दुकान खोलने जा रही थी इसी बीच पुत्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक मीना देवी मेहसौल चौक के पास ही सब्जी की दुकान चलाती थी. हत्या कर भाग रहे मृतक के बेटे को लोगों की सहायता से रीगा के रास्ते में पेट्रोल पंप के पास से पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. परिवार वालों ने बताया कि आरोपी का बेटा नशे का नशे का आदी था और रुपयों के लिए परेशान करता था. शनिवार की शाम को भी रुपयों को लेकर बहस हुई थी मां बेटे में. नशे को लेकर दुर्घटनाएं बढ़ते जा रही है नवयुवकों में. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.

#crimenews #sitamarhinews #biharnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top