Muzaffarpur Nagar Nigam Chunav : चुनाव की अफरा-तफरी समाहरणालय में

Advertisements

Muzaffarpur 11 September :बिहार में नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. पहले चरण के मतदान के लिए शनिवार 10 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन में एक भी नामांकन नहीं हुआ. अलग अलग नगर परिषदों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर रन बनाए गए हैं.

इनमें कई रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहले दिन नहीं शुरू हो पाए. चुनाव की अधिसूचना के बाद से चुनाव की अफरा-तफरी समाहरणालय में बढ़ गई है. नामांकन के पहले दिन एसडीओ पूर्वी और अवर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के काउंटर नहीं खुल पाए. साहिबगंज नगर परिषद के लिए रिटर्निंग ऑफिसर जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार पांडे बनाए गए हैं. कार्यालय में पहले दिन मरम्मत हो रही थी. सकरा नगर परिषद के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश बने हैं. सरैया के आरओ अफसर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मनीषा के कार्यालय में काउंटर की शुरुआत हुई.

symbolic chunav image

मीनापुर के आरओ डीसीएलआर पूर्वी जय चंद्र यादव हैं. यहां भी का पहले दिन कोई कार्यक्रम की शुरूआत नहीं हो पाई. तुर्की कुढ़नी के रिटर्निंग ऑफिसर जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार बनाए गए हैं. कुढ़नी का नामांकन कार्यक्रम कुढ़नी में होना है. बरुराज के आरओ हैं वरीय उप समाहर्ता स्मृति ईरानी.

Smart City Muzaffarpur Under Muzaffarpur Nagar Nigam

अधिसूचना जारी होने के बाद भावी प्रत्याशियों का नगर निगम में ताता लगा रहा. नगर निगम से एनओसी लेने के लिए भावी प्रत्याशियों ने लाइन लगानी शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर नगर निगम में बिना एनओसी के नामांकन संभव नहीं है.

आचार संहिता लागू होने के बाद से ही नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद शनिवार को शहर से भावी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर हटाने शुरू हो गए नगर निगम की टीम को घूम कर शहर के सभी जगहों से पोस्टर बैनर को हटाया और जहां दीवारों पर लिखे को मिटाया.

#nagarnigamchunav #nagarnigam #muzaffarpur #chunav #election

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top