चुनाव में वार्ड पार्षद उपमेयर और मेयर पद के लिए अलग-अलग बैलट पेपर होंगे तो ईवीएम भी अलग-अलग होगी.
Muzaffarpur 12 September : नगर निगम चुनाव के लिए ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और जिलाधिकारी को दिशा निर्देश जारी की है. ईवीएम की कमिश्निंग जिला स्तर पर ही होगी. उसके बाद उसे स्ट्रांग रूम में रखने की तैयारी चल रही है. इस बार आम जनता चुनाव में मेयर पद को अपने हाथों से चुनेगी इस लिए इस बार 3 तरह के बैलेट पेपर होंगे.

जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने रामदयालु जाम से मुक्ति के लिए सुझाव दिया रेलवे लाइन के समानान्तर सड़क बना NH 28 से जोड़ने का.यह सुझाव अपने You Tube Channel Omg Bihari पर मैंने दो साल पहले भी दिया था. DM Muzaffarpur ने भी 2022 में यह सुझाव् दिया #muzaffarpur https://t.co/ZF48gCpxbC pic.twitter.com/lcTHumEyW3
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 12, 2022
चुनाव में वार्ड पार्षद उपमेयर और मेयर पद के लिए अलग-अलग बैलट पेपर होंगे तो ईवीएम भी अलग-अलग होगी. ईवीएम की संख्या बढ़ेगी तो सुरक्षा के इंतजाम को पक्का करने के निर्देश दिए हैं राज्य निर्वाचन आयोग ने. तीन तरह के बैलेट पेपर तीन तरह के ईवीएम के होने के कारण अब स्ट्रांग रूम में भी इन सभी ईवीएम को अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा. प्रत्येक कुछ वार्ड पर ईवीएम के रखने की तैयारी चल रही है. एक से पांच या पांच से 10 वार्ड के ईवीएम एक कमरे में रहेंगे. ईवीएम को रिसीव करने के लिए अधिकारी बैठेंगे. उसके पीछे ईवीएम की रिपोर्ट बनाई जाएगी. सब काउंटर की भी व्यवस्था होगी. सुरक्षा के पूरे इंतजाम रहेंगे. घेराबंदी भी होगी.
Muzaffarpur Kidney Kand मुजफ्फरपुर एसएसपी खुद निकले किडनी कांड की जांच में – GoltooNews https://t.co/KyAYgkQkFo #kidneykand #Muzaffarpur #sspmuzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 11, 2022
नामांकन की प्रक्रिया शनिवार 10 सितंबर से शुरू हो गई है प्रथम चरण के लिए. वैसे अभी तक किसी ने कोई नामांकन नहीं किया है. मुजफ्फरपुर में 9 में से 8 नगर परिषदों का नामांकन होना है. तुर्की कुढ़नी का नामांकन कुढ़नी से होगा.सभी नगर परिषदों के लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किए गए हैं. सोमवार से नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है.
#evm #vvpat #election #chunav #Nagarnigamchunav