Muzaffarpur 20 September : नगर पंचायत चुनाव में विभिन्न पंचायतों की स्थिति इस प्रकार है. साहेबगंज नगर परिषद में 200 प्रत्याशी मैदान में हैं. साहेबगंज नगर परिषद में मुख्य पार्षद के लिए 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, उप मुख्य पार्षद के लिए 15 ने नामांकन भरे हैं. पार्षद के लिए 167 प्रत्याशी हैं.
ICICI Bank Loot मुजफ्फरपुर में बैंकों की सुरक्षा की पोल खुली 14 लाख की लूट से – GoltooNews https://t.co/9NcJ2gBI5J #bankloot #muzaffarpur #ICICIBank #securitylapse
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 20, 2022
सकरा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद के 13 प्रत्याशी, बरुराज नगर पंचायत में 10 हैं. सरैया नगर पंचायत में 9 प्रत्याशी हैं. निर्वाचन आयोग 20 और 21 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच करेगी. 22 से 24 सितंबर तक नाम वापसी की तिथि है.
Mithila https://t.co/YsFnxtW7ix #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 19, 2022
सकरा में मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी के नाम हैं मोहम्मद इरशाद अंसारी, नकी अहमद, कुमार सुंदरम, वसीम अहमद, सतीश कुमार, अशोक कुमार चौधरी, अली इरफान, सूरज कुमार, प्रेम कुमार सिंह, मोहम्मद हैदर अली ,रिंकू चौधरी, अशोक कुमार चौधरी.
उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी हैं मोहम्मद आरिफ अंसारी, संजीव कुमार सिंह, रणवीर कुमार सिंह, सुनैना देवी, दीपक कुमार, अरविंद कुमार सिंह, मोहम्मद नूर आलम, भूपेंद्र सिंह, विनोद प्रसाद सिंह, ठाकुर विकास कुमार, तुर्की कुढ़नी नगर परिषद् के लिए अंतिम दिन 26 अभयर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए.
#electionnews #Muzaffarpurnews #Sakranews #panchayatchunav

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।