Muzaffarpur 29 September : मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर पकड़ ली है .पूजा पंडालों की सजावट भी अब तेजी से हो रही है. जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है पूजा और मेले की तैयारियों में तेजी आ गई है. पंडाल अब छोटे बनते हैं एलईडी लाइट और रंगीन एलईडी लाइट और रोशनी की छटा ज्यादा होती है.





चंदा पहले की तरह अब वसूल नहीं हो पाता है. लोग चंदा भी नहीं दे पाते हैं. आर्थिक स्थिति कोरोनावायरस से सभी व्यवसाई में कमजोर हो गई है जिस कारण से चंदा भी पहले की तरह नहीं वसूला जाता है और वसूलने वालों की संख्या भी कम हो गई है. पूजा पंडाल में समय देने वालों की संख्या घट गई है.
Crime News बिहार में अवैध बालू खनन, दो गुटों की गोलीबारी में 5 लोग मारे गए – GoltooNews https://t.co/U6bQFWJhMp #Bihta #Patna #Bihar
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 29, 2022
प्रमुख पूजा स्थलों में अघोरिया चौक, हरिसभा दुर्गा पूजा, कल्याणी चौक, दुर्गा मंदिर गोला रोड ,कलमबाग चौक, पंकज मार्केट, मरिपुर, लेनिन चौक आदि जगहों पर सजावट में तेजी आ गई है.
#durgapuja #durgapuja2022 #durgapujamuzaffarpur