मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां, पूजा पंडालों की सजावट में तेजी

Advertisements

Muzaffarpur 29 September : मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर पकड़ ली है .पूजा पंडालों की सजावट भी अब तेजी से हो रही है. जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है पूजा और मेले की तैयारियों में तेजी आ गई है. पंडाल अब छोटे बनते हैं एलईडी लाइट और रंगीन एलईडी लाइट और रोशनी की छटा ज्यादा होती है.

Kalambagh Chowk
Kalyani Chowk
Aghoria Chowk
Ramdayalu Nagar

चंदा पहले की तरह अब वसूल नहीं हो पाता है. लोग चंदा भी नहीं दे पाते हैं. आर्थिक स्थिति कोरोनावायरस से सभी व्यवसाई में कमजोर हो गई है जिस कारण से चंदा भी पहले की तरह नहीं वसूला जाता है और वसूलने वालों की संख्या भी कम हो गई है. पूजा पंडाल में समय देने वालों की संख्या घट गई है.

प्रमुख पूजा स्थलों में अघोरिया चौक, हरिसभा दुर्गा पूजा, कल्याणी चौक, दुर्गा मंदिर गोला रोड ,कलमबाग चौक, पंकज मार्केट, मरिपुर, लेनिन चौक आदि जगहों पर सजावट में तेजी आ गई है.

#durgapuja #durgapuja2022 #durgapujamuzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top