Bihar State Sr. Wrestling के लिए मुजफ्फरपुर कुश्ती टीम घोषित

Advertisements

Muzaffarpur 20 October : बिहार राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर कुश्ती टीम घोषित

21 से 23 अक्टूबर तक छपरा में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मुजफ्फरपुर कुश्ती टीम का गठन सलेक्शन ट्रायल के माध्यम से किया गया। मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिल मोहन झा ने बताया कि मुजफ्फरपुर कुश्ती टीम शनिवार को रवाना होगी।

फ्री स्टाइल स्पर्धा

श्रीनाथ 57 किलोग्राम भार वर्ग
राजा 79 किलोग्राम भार वर्ग
आदित्य राज 86 किलोग्राम भार वर्ग

ग्रीको रोमन स्पर्धा
दिलीप कुमार 63 किलोग्राम भार वर्ग
रजत कुमार 77 किलोग्राम भार वर्ग।

चयन समिति में कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण वर्मा, उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह, निदेशक शारीरिक शिक्षा एलएस कॉलेज महेंद्र प्रसाद,कबड्डी संघ से नवीन कुमार, अवध नरेश सिंह, रत्नेश कुमार राजन एवं कुश्ती कोच रंजीत कुमार साह उपस्थित थे.

#muzaffarpur #wrestling #biharwrestling

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top