प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता को मिशन के रूप में लेना चाहिए।
Muzaffarpur 26 October : आरडीएस कॉलेज एनएसएस इकाई एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में क्लीन इंडिया मिशन के तहत मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की साफ सफाई की गई।


-स्वच्छता कार्यक्रम में एनएसएस के कृष्णा, आकाश, अपूर्व राज, आशीष कुमार, अमरेश, आशुतोष, मीनाक्षी समेत दो दर्जन से अधिक एनएसएस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन की साफ सफाई में भाग लिया।

प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया सफाई अभियान नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने एवं हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा। प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता को मिशन के रूप में लेना चाहिए।
मुजफ्फरपुर में डेंगू से सावधान, डेंगू के लक्षण क्या हैं ? – GoltooNews https://t.co/V0FyDBVi4h #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 26, 2022

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है। स्वच्छता के माध्यम से ही व्यवस्थित जीवन की कल्पना की जा सकती है। मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू, डॉ गणेश कुमार शर्मा, पंकज भूषण, रुपेश झा, अशोक कुमार, मनीष कुमार आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
आरडीएस कॉलेज एनएसएस की छात्रा अंजली कुमारी का राज्य स्तरीय कैंप 2022 के लिए चयन – GoltooNews https://t.co/dX4sawOzyH #muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 22, 2022
#rdscollege #nss #nehruyuvakendra #cleanindiamission
: