Gopalganj Mokama Byelections Photos मतदाताओं में गजब का उत्साह

Advertisements

Patna 3November : Gopalganj Mokama Byelections Pictures मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा, वोटिंग जारी
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव अपडेट , 1 बजे तक एवरेज 31.90% मतदान हुआ , मोकामा में 34.26% हुआ मतदान, गोपालगंज में 29.90% मतदान हुआ है.


मतदान केन्द्र संख्या 51,52,53,54,55,56का निरीक्षण जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया.
इसी क्रम में ख्वाजेपुर रास्ते मे सुनसान जगह पर तीन संदिग्ध लोगों को कार सहित पकड़ कर थाने भेजा गया.
ईसानगर बूथ संख्या 282 में झड़प की शिकायत मिली है. दो गुटों के बीच झड़प की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कहना है मोकामा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव चल रहा है. कुछ शिकायतें मिली थी सबका निवारण कराया गया है. सभी ईवीएम सही से काम कर रहे हैं और कहीं से कोई शिकायत नहीं मिला है अभी तक. बाहुबलियों के चुनावी मैदान में होने से मोकामा उपचुनाव को लेकर प्रशासन की पैनी नजर है.


गौरतलब है की अनंत सिंह की सजा के कारण जुलाई में उन्हें बिहार विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वह मोकामा से विधायक थे, इस सीट पर उन्होंने फरवरी 2005 से कब्जा कर रखा है. लेकिन चुनाव आयोग ने 3 नवंबर को मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं और अनंत सिंह की वापसी हो सकती है.

#Biharbyelection #biharupchunav #mokama #anantsingh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top