Headlines

Bihar University News : अतिथि प्राध्यापकों ने छह महीने से वेतन न मिलने पर जताया आक्रोश

Advertisements

Muzaffarpur 6 December : अतिथि प्राध्यापकों ने छह महीने से वेतन न मिलने पर जताया आक्रोश।
-वेतन की मांग को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन। आंतरिक स्रोत से 2 महीने के भुगतान के लिए किया आग्रह
-वेतन न मिलने से अतिथि प्राध्यापक विपरीत मानसिक दबाव झेल रहे हैं.
-बैठक कर सेवा नियमितीकरण को लेकर पटना में अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी पर विमर्श किया.


वेतन/मानदेय हेतु प्रतिवेदन देने के बाद अतिथि प्राध्यापक संघ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, महासचिव डॉ राघव कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर बिरजू कुमार सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अतिथि प्राध्यापकों के सेवा नियमितीकरण को लेकर सत्र शुरू होते ही पटना गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

6 महीने से वेतन न मिलने और सेवा नियमितीकरण की मांग पर सरकार की उदासीनता और संवेदनहीनता के खिलाफ समस्त विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक गण पटना में धरना देंगे। ज्ञात हो कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में विगत 3 -4 वर्षों से अतिथि प्राध्यापक उच्च शिक्षा को गति दे रहे हैं और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल बनाने में अपनी भूमिका निभाई है।


बैठक में अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, महासचिव डॉ राघव कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ बिरजू कुमार सिंह, डॉ रंजीत कुमार, डॉ गुंजन, डॉ अफरोज, डॉ प्रदीप,डॉ मयंक, डॉ इम्तियाज, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ ऋतुराज, डॉ विक्रम कुमार, डॉ दिनेश तिवारी, डॉ अरविंद कुमार, डॉक्टर पंकज कुमार समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

#Muzaffarpur #Biharuniversity #News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *