Muzaffarpur 15 January : मुजफ्फरपुर अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच में आज खेला गया एकमात्र मैच लंगट सिंह कॉलेज के मैदान में जो पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी और भारतीय क्रिकेट क्लब के जूनियर विंग के साथ खेला गया.

पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.4 ओवर में 64 रन बनाए और ऑल आउट हो गई पूरी टीम. पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गौरव ने 26 रन बनाए अंकित अंकित 24 रेहान 13 बनाकर आउट हुए.

गेंदबाजी में भारती जूनियर की तरफ से अक्षत ने 7 ओवर में 3 विकेट लिए 14 रन दे आर्यन ने 7 ओवर में 2 विकेट लिए 17 रन देकर आदित्य ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिया.


भारती क्लब जूनियर की एक आसान जीत 8 विकेट से . भारती जूनियर ने दशवें ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
आज का मन ऑफ़ थे मैच भारती जूनियर के अक्षत को दिया गया. आज के अंपायर रविकुमार सिंह और सन्नी वर्मा थे.


#cricket #muzaffarpur