फ्रेंड्स एकादश के समीर सम्राट एवं अभय की शानदार घातक गेंदबाजी। समीर सम्राट 4 विकेट अभय 4 विकेट। फ्रेंड्स एकादश के समीर सम्राट मैन ऑफ द मैच।

Muzaffarpur 19 February : दिनांक 19:02:2023 रविवार को स्थान : NICA क्रिकेट ग्राउंड , कपरपुरा, कांटी मुजफ्फरपुर में खेले गये मैच जो टीम फ्रेंड्स एकादश मुजफ्फरपुर बनाम टीम बीजीएसफ एकादश, मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया था में फ्रेंड्स एकादश ने टीम बीजीएसफ एकादश पर 6 विकेट से शानदार जीत दजॅ किया।



टीम फ्रेंड्स एकादश के कप्तान अभय कुमार एवं टीम बीजीएसफ एकादश के कप्तान अखिल विधार्थी ने टौस किया । बीजीएसफ एकादश ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

बीजीएसफ एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 18.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 90 रनों का स्कोर खङा किया । बीजीएसफ एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये अमन ने 6, गौतम ने 12, समद ने 8, अमित ने 13, एवं विकास ने 18 रन एवं शिवम् ने 5 रनों का योगदान दिया ।
टीम फ्रेंड्स एकादश की शानदार बेहतरीन गेंदबाजी एवं क्षेत्ररक्षण।

फ्रेंड्स एकादश की ओर से शानदार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुये समीर सम्राट ने 4 विकेट, कप्तान अभय कुमार ने 4 विकेट एवं निकेत ने 2 विकेट लिया ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम फ्रेंड्स एकादश ने 12.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना कर 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया । टीम फ्रेंड्स एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये शशांक ने 8 रन, , मुकेश ने 18 रन , आकाश ने 6 रन की पारी खेली ।

4.2 ओवर 20 रन 4 विकेट
मैन ऑफ द मैच
टीम बीजीएसफ एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये *कप्तान अखिल विधार्थी ने 1 विकेट एवं ए. समद ने 3 विकेट लिया। मैच परिणाम फ्रेंड्स एकादश ने टीम बीजीएसफ एकादश पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज किया
फ्रेंड्स एकादश के शानदार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुवे 4 विकेट लेने वाले समीर सम्राट को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

मैन ऑफ द मैच समीर सम्राट
बेस्ट बौलर अभय कुमार
*बेस्ट बैट्समैन विकास *
बेस्ट फील्डर राजेश कुमार
बेस्ट विकेट कीपर आकाश
को दिया गया ।
अंपायर श्री आशीष कुमार एवं श्री ऊदय एवं स्कोरर श्री दिपांशु रहे ।
#cricket #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।