MDCA League Muzaffarpur 5 April : Muzaffarpur Cricket League मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्थानीय लंगट सिंह कॉलेज के प्रांगण में आज का मैच संस्कृति क्रिकेट क्लब बनाम सुस्ता क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. यह मैच संस्कृति क्रिकेट क्लब ने 80 रनों से जीत लिया.

संस्कृति क्रिकेट क्लब बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कृति क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 284 रन बनाया 6 विकेट के नुकसान पर जिसमे अमन कुमार 147 रन नाबाद, सिद्धार्थ 52 रन नाबाद, अभिषेक 24 रन, सचिन गुप्ता 16 रनों का योगदान दिया.

सुस्ता क्रिकेट क्लब गेंदबाजी
सुस्ता क्रिकेट क्लब तरफ से गेंदबाजी करते हुए पूर्णेन्दु अंकित नीरज ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.

Muzaffarpur Cricket League अंकित सिंह के धमाकेदार शतक की बदौलत भारती क्लब की शानदार जीत – GoltooNews https://t.co/ubp6KeHwE4 #Muzaffarpur #Cricket
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 4, 2023
सुस्ता क्रिकेट क्लब बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुस्ता क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 5 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी जिसमें आदर्श नाबाद 109 रन बनाए, नीरज 19 रन, मनीष 12 रन और छोटू ने 10 रन का योगदान दिया.
संस्कृति क्रिकेट क्लब गेंदबाजी
संस्कृति क्रिकेट क्लब से गेंदबाजी करते हुए दिवाकर भारती ने 4 विकेट सिद्धार्थ ने दो विकेट सचिन गुप्ता 1 विकेट पीयूष एक विकेट शादाब 1 विकेट हासिल किया.

Man of the March

आज का मैन ऑफ द मैच अमन कुमार को दिया गया.
Umpires

आज के मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सचिन कुमार एवं मनोज कुमार थे.
#cricket #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।