Bihar State U17 Wrestling में मुजफ्फरपुर के सालीफ आयुष और आर्यन ने जीते पदक

Advertisements

राज्यस्तरीय अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के सालीफ आयुष और आर्यन ने जीते पदक

Muzaffarpur 13 April : Bihar State U17 Wrestling 12 अप्रैल हो गया में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के तीन पहलवानों ने पदक प्राप्त कर मुजफ्फरपुर का नाम रोशन किया है.

फ्री स्टाइल मुकाबले के 110 किलोग्राम भार वर्ग में सालिफ़ इस्लाम ने गोल्ड मेडल, ग्रीको रोमन मुकाबले के 93 किलो भार वर्ग में आयुष मनस्वी ने सिल्वर मेडल एवं फ्री स्टाइल मुकाबले के 65 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन कुमार ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।

बाएं से क्रमशः आर्यन,सालीफ़ और आयुष
बाएं से क्रमशः आर्यन,सालीफ़ और आयुष

Bihar State U17 Wrestling : मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 5 पहलवानों में तीनों पहलवान ने पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उपलब्धि पर जिला संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह वरीय उपाध्यक्ष डॉक्टर गजेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह कुमार आदित्य कोषाध्यक्ष प्रवीण वर्मा संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार अविनाश कुमार एवं कुश्ती कोच रंजीत कुमार साह ने बधाई दी।

#biharwrestling #Muzaffarpurwrestling #wrestling

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top