Muzaffarpur Sports News एलएस कॉलेज इंटर बैच कैरम महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता खेली गई

Advertisements

Muzaffarpur 8 May : Muzaffarpur Sports News आज दिनांक 8 मई 2023 को अपराहन 12:00 से महाविद्यालय क्रीडा परिषद के तत्वाधान में एलएस कॉलेज इंटर बैच कैरम महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता खेली गई जिसमें 22 पुरुष एवं 4 महिला खिलाड़ी ने अपनी भागीदारी की।

Muzaffarpur Sports News
Muzaffarpur Sports News carrom competition in LS College

प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कैरम खिलाडि़यों को बेहतरीन सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। इसलिए करियर के हिसाब से इस खेल को अपनाना अच्छा कदम कहा जा सकता है। एयर इंडिया, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, एलआईसी, आरबीआई में कैरम के प्लेयर्स को अच्छी जगह मिली है। पिछले दो सालों में अकेले बिहार में ही 6-7 लड़कियों को गवर्नमेंट जॉब्स मिली हैं।

Muzaffarpur Sports News carrom competition in LS College
Muzaffarpur Sports News carrom competition in LS College

आज के मुकाबलों में प्रथम राउंड के पुरुष वर्ग के प्रथम मैच में मिहिर पाठक ने अपने विपक्षी रवि कुमार को सीधे दो सेठ जीत कर हराया। दूसरे मैच मैं क्रांति कुमार ने अभिषेक कुमार को 2-1 सेट में हराया। तीसरे मैच में मोहित मोहित कुमार ने साहिल कुमार को साहिल कुमार को 2-0 सेट में हराया।

Muzaffarpur Sports News
Muzaffarpur Sports News carrom competition in LS College
Muzaffarpur Sports News carrom competition in LS College
Muzaffarpur Sports News carrom competition in LS College

चौथा मैच मैं अर्णव आनंद ने राहुल रंजन को 2-1 से हराया। पांचवें मैच मैं मयंक कुमार ने प्रशांत कुमार को सीधे दो सेठ में हराया। छठे मैच मैं मोनू कुमार ने धीरेंद्र कुमार को एक संघर्षपूर्ण चुनौती देते हुए 2-1 सेट मे हराया। साथ में मैच मैं केशव कुमार ने अभय कुमार अभय कुमार रजक को सीधे दो सेट में हराया।

Muzaffarpur Sports News carrom competition in LS College
Muzaffarpur Sports News carrom competition in LS College

आदर्श राज एवं सत्यम कुमार के विपक्षी नहीं आने के कारण अगले राउंड मैं स्थान दीया गया। महिला वर्ग में मानसी कुमारी ने नरगिस खातून को सीधे 2-0 सेट में हराया तथा अलीशा भारती ने मुस्कान कुमारी को सीधे दो सेट जीत कर हराया।

सभी जीतने वाले खिलाड़ी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किए जो कल दिनांक 9 मई 2023 को 12:00 बजे खेला जाएगा। इस अवसर पर डॉ एसएन अब्बास सैफी उपाध्यक्ष क्रीड़ा परिषद एवं डॉ इम्तियाज भी उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। क्रीड़ा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को समय पर आने की हिदायत दी अनुपस्थित रहने वाले खिलाड़ी के विरुद्ध व्हाक देने की बात कहीं।

#Muzaffarpur #news #sportsnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top