Muzaffarpur 8 May : Muzaffarpur Sports News आज दिनांक 8 मई 2023 को अपराहन 12:00 से महाविद्यालय क्रीडा परिषद के तत्वाधान में एलएस कॉलेज इंटर बैच कैरम महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता खेली गई जिसमें 22 पुरुष एवं 4 महिला खिलाड़ी ने अपनी भागीदारी की।

प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कैरम खिलाडि़यों को बेहतरीन सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। इसलिए करियर के हिसाब से इस खेल को अपनाना अच्छा कदम कहा जा सकता है। एयर इंडिया, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, एलआईसी, आरबीआई में कैरम के प्लेयर्स को अच्छी जगह मिली है। पिछले दो सालों में अकेले बिहार में ही 6-7 लड़कियों को गवर्नमेंट जॉब्स मिली हैं।

आज के मुकाबलों में प्रथम राउंड के पुरुष वर्ग के प्रथम मैच में मिहिर पाठक ने अपने विपक्षी रवि कुमार को सीधे दो सेठ जीत कर हराया। दूसरे मैच मैं क्रांति कुमार ने अभिषेक कुमार को 2-1 सेट में हराया। तीसरे मैच में मोहित मोहित कुमार ने साहिल कुमार को साहिल कुमार को 2-0 सेट में हराया।


चौथा मैच मैं अर्णव आनंद ने राहुल रंजन को 2-1 से हराया। पांचवें मैच मैं मयंक कुमार ने प्रशांत कुमार को सीधे दो सेठ में हराया। छठे मैच मैं मोनू कुमार ने धीरेंद्र कुमार को एक संघर्षपूर्ण चुनौती देते हुए 2-1 सेट मे हराया। साथ में मैच मैं केशव कुमार ने अभय कुमार अभय कुमार रजक को सीधे दो सेट में हराया।

आदर्श राज एवं सत्यम कुमार के विपक्षी नहीं आने के कारण अगले राउंड मैं स्थान दीया गया। महिला वर्ग में मानसी कुमारी ने नरगिस खातून को सीधे 2-0 सेट में हराया तथा अलीशा भारती ने मुस्कान कुमारी को सीधे दो सेट जीत कर हराया।
Bihar U15 Wrestling Championship मुजफ्फरपुर कुश्ती टीम ट्रायल 10 मई को – GoltooNews https://t.co/8xaLAZ4CN6 #wrestling #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2023
सभी जीतने वाले खिलाड़ी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किए जो कल दिनांक 9 मई 2023 को 12:00 बजे खेला जाएगा। इस अवसर पर डॉ एसएन अब्बास सैफी उपाध्यक्ष क्रीड़ा परिषद एवं डॉ इम्तियाज भी उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। क्रीड़ा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को समय पर आने की हिदायत दी अनुपस्थित रहने वाले खिलाड़ी के विरुद्ध व्हाक देने की बात कहीं।
#Muzaffarpur #news #sportsnews