Muzaffarpur News लंगट सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ियों का इंटर बैच कैरम महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का दूसरा एवं फाइनल राउंड

Advertisements

Muzaffarpur 10 May : Muzaffarpur News दिनांक 9 मई 2023 को अपराहन 12:00 से महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद के तत्वाधान में लंगट सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ियों का इंटर बैच कैरम महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का दूसरा एवं फाइनल राउंड का मैच खेला गया। प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि विगत वर्षो में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और छात्रों के बीच खेलो में भागीदारी को लेकर चलाए गए जागरूकता प्रयासों के अब सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। इस वर्ष वार्षिक खेल गतिविधियों की सभी स्पर्धाओं में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है।

Muzaffarpur News
Muzaffarpur News

सभी खिलाड़ियों को 5-5 मैच खेलने का अवसर दिया गया।

परिणाम

पुरुष वर्ग में:
सत्यम कुमार स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष कला का छात्र एवं केशव कुमार स्नातक द्वितीय वर्ष कला का छात्र दोनों ने पांच में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिहिर पाठक बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र ने अपने पांच मैच में तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान को प्राप्त किया। आदर्श राज आईएससी प्रथम वर्ष का छात्र ने अपने 5 में से दो मैच जीतकर 4 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अर्नब आनंद बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र एवं क्रांति कुमार आईएससी प्रथम वर्ष के छात्र ने अपने अपने पांच मैचों में से एक-एक मैच जीतकर दो -दो अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

Muzaffarpur News
Muzaffarpur News
Muzaffarpur News

महिला वर्ग में:


मानसी कुमारी आईएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने 3 में से तीनों मैच जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मुस्कान कुमारी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने एक-एक मैच जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ एसएन अब्बास कैफी एवं डॉ इम्तियाज ने खिलाड़ियों का खेलने का टिप्स तथा हौसला अफजाई की। इंटर बैच टेबल टेनिस टूर्नामेंट दिनांक 11मई 2023 को 12:00 बजे दोपहर से खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी क्रीड़ा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने दी।

#chess #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top