Muzaffarpur Chess Championship “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप ” जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू

Advertisements

Muzaffarpur 13 May : Muzaffarpur Chess Championship मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय- “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप”
जिला अंतर-07 एवं अंतर-15 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू।

"इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप " जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू
“इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप ” जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू

आज दिनांक 13 मई, 2023 को स्थानीय मिठनपूरा स्थित “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप”
जिला अंतर-07 एवं अंतर-15 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 विधिवत उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रमुख, सुमन कुमार और बी0 आर0 ए0 बिहार यूनिवर्सिटी के पूर्व विधि अधिकारी, डा0 रवि भूषण प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत संस्थान के निदेशक प्रमुख, सुमन कुमार ने नवोदित खिलाड़ी, विभान रिपूंजय के साथ शतरंज का चाल चल कर प्रतियोगिता के प्रथम राउंड का शुरूआत किए।

"इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप " जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू
“इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप ” जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू

इस अवसर पर उन्होंनें खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में कहा कि शतरंज खेलने से बच्चों मे बुद्धिमत्ता के साथ एकाग्रता के विकास मे सहायक सिद्ध होता है। इस प्रतियोगिता में कुल 44 खिलाड़ी भाग ले रहे है। उपरोक्त आयोजन के उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से आयोजन सचिव, आभास कुमार के साथ संस्थान के खेल शिक्षक, अब्दुल रहमान, संजय वर्मा, अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। मंच संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया।

मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार के अनुसार:-

*बालिका वर्ग (अंडर-15) में 2 चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम :



(1) आध्या 2 अंक ने कीर्ति कुमारी 1 अंक को हराया।
(2) आश्वी 2 अंक ने सृष्टि राज 1 अंक ने को हराया।
(3) बबली कुमारी 2 अंक ने वृति वैभव 1 को हराया।
(4) अराध्या 1 अंक ने इबादिनाज 0 को हराया।

*बालक वर्ग (अंडर-15) में 2 चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम :


(1) यथार्थ नथानी 2 अंक ने अदित्य कुमार 1 अंक को हराया।
(2) विवान रिपूंजय 2 अंक ने अहरोज 1 अंक को हराया।
(3) अगस्त्य झा 1.5 अंक और देवराज 1.5 अंक कि बाजी बराबरी पर छूटी।
(4) तेजस शांडिल्य 2 अंक ने अनादि राज 1 अंक को हराया।
(5) आरव श्रीवास्तव 2 अंक ने राजकुमार 1 अंक को हराया।
(6) अयान हसन 2 अंक ने धैर्य सिंह 1 अंक को हराया।


कल प्रातः 09:00 बजे से अंडर-15 आयु वर्ग का तृतीय राउंड का मैच होगा उसके बाद प्रातः 10:30 बजे से अंडर-07 आयु वर्ग मैच प्रारंभ होगा। उक्त बात की जानकरी सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा किया गया।

"इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप " जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू
“इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल कप ” जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप 2023 शूरू


उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे अंडर-15 वर्ग मे मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे जो आगामी 03-05 जून को दरभंगा मे आयोजित होने जा रहा वहीं अंडर-07 वर्ग कि प्रतियोगिता पटना में 09-11 जून को आयोजित किया जा रहा है।

सभी जानकारियां राजीव कु0 रंजन, सचिव, मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघद्वारा दी गई।

#chess #Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top