Muzaffarpur 15 May : Ambedkar Jayanti बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय-19 मई को अंबेडकर जयंती आयोजन पर “अंबेडकर और आज का भारत” विषय पर संगोष्ठी
बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (B.R.A. Bihar University) के सीनेट हॉल में 19 मई को आयोजित किया जाएगा अंबेडकर जयंती समारोह।
Bihar University News नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक अभिनंदन सह सम्मान समारोह – GoltooNews https://t.co/lHoZVsZrUb #Muzaffarpurnews #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 14, 2023
Ambedkar Jayanti आयोजन समिति के संयोजक डॉ विनोद बैठा ने बताया कि 19 मई को होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह में देश के वरिष्ठ पत्रकार श्री उर्मिलेश शिरकत करेंगे। इस अवसर पर “अंबेडकर और आज का भारत”विषय पर आयोजित संगोष्ठी में श्री उर्मिलेश बतौर मुख्य वक्ता अपनी बात को रखेंगे। माननीय कुलपति प्रो शैलेंद्र चतुर्वेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रति कुलपति प्रो रविंद्र कुमार और नगर विधायक श्री विजेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे।

डॉ विनोद बैठा ने बताया कि विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य गण, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अंबेडकर विचारधारा के विद्वतजन इस जयंती समारोह के मुख्य हिस्सा होंगे। आयोजन समिति की बैठक में एनएसएस समन्वयक एवं प्राचार्य डॉ वीरेंद्र चौधरी, पूर्व उप कुलसचिव श्री उमा शंकर दास, बूस्टा महासचिव प्रो रमेश प्रसाद गुप्ता एवं डॉ ललित किशोर ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
#ambedkarjayanti #Biharuniversity #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।