Advertisements
Muzaffarpur 29 August : आज दिनांक 29/08/2023 को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सादात पुर मुज़फ़्फ़रपुर में National Sports Day मेजर ध्यानचंद जी को पुष्प अर्पित करके मनाया गया।



National Sports Day in Muzaffarpur
जिसमें भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और बीएड डीएलएड के विद्यार्थियों ने खेलो इंडिया के नारे के साथ संकल्प लिया कि हमसभी लोग इंडोर और आउटडोर खेल खेलेंगे और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनायेगे ।

सभी ने मेजर ध्यानचंद को याद किया और उनके कार्यो को सबों के बीच शेयर किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा के साथ सभी प्राध्यापक और कार्यकर्ता उपस्थित थे । मीडिया प्रमुख डॉ सौरभ ने सभी जानकारियां दी।
#kheloindia #nationalsportsday #majordhyanchand