भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित U16 Gandhi Shastri Cup का तीसरा मैच प्रोकिंग क्रिकेट अकादमी और रॉयल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया.
U16 Gandhi Shastri Cup
U16 Gandhi Shastri Cup में आज खेले गए एक दिवसीय मैच में प्रोकिंग क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 184 रन बनाएं, जिसमें अंशुमान ने सिर्फ 35 बॉल पर शानदार 68 रनों की पारी खेली. इनके अलावा मयंक ने 34 और सौरभ मिश्रा ने 18 रन बनाए.

रॉयल क्रिकेट अकादमी के तरफ से बोलिंग करते हुए मोहित ने तीन विकेट पीयूष पटेल, शर्मन, निखिल, नितेश कुमार, पवन कुमार ने एक-एक विकेट लिए.
U-16 Gandhi-Shastri Cup 2nd match https://t.co/EqgqXtdSGv #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 3, 2023
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट अकादमी ने महज 18.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई और प्रोकिंग क्रिकेट एकेडमी 66 रनों से यह मैच जीत ली.
बोलिंग करते हुए प्रोकिंग क्रिकेट अकादमी के विशाल ने तीन विकेट अयान राज आदित्य राज और अनमोल कुमार ने दो-दो विकेट लिए.

आज के मैच का मैन ऑफ द मैच अंशुमन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया.
#cricket #Muzaffarpur