Headlines

Asav Hospital Cup Chess Championship 2023

Asav Hospital Cup Chess Championship Asav Hospital Cup Chess Championship 2023
Advertisements

Muzaffarpur 22 December : Asav Hospital Cup Chess Championship 2023 आसव हॉस्पिटल बिहार स्टेट टीम चेस चैंपियनशिप 2023,जो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक स्थानीय आदर्श छात्रावास कलमबाग चौक के सभागार में ,जो अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में तथा मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Asav Hospital Cup Chess Championship

Asav Hospital Cup Chess
उद्घाटन आसव हॉस्पिटल के निदेशक संजय श्रीवास्तव और इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के मरियम फातमा के बीच बाजी चलकर प्रतियोगिता का आगाज हुआ।
Asav Hospital Cup Chess
Asav Hospital Cup Chess Championship 2023
Asav Hospital Cup Chess Championship 2023


जिसका आज 22 दिसंबर को विधिवत उद्घाटन आसव हॉस्पिटल के निदेशक संजय श्रीवास्तव और इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के मरियम फातमा के बीच बाजी चलकर प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

Asav Hospital Cup Chess

मुख्य अतिथि के तौर पर आसव हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर संजय श्रीवास्तव और डॉक्टर अमृता श्रीवास्तव रही तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर गौरव गोयनका रहे।इसके अलावा आयोजन सचिव गुड्डू शाही ,स्वागत संबोधन संघ के उपाध्यक्ष श्री रवि शंकर कुमार ने किया।

Asav Hospital Cup Chess Championship 2023
Asav Hospital Cup Chess Championship 2023

मंच संचालन एवं अतिथियों का स्वागत अखिल बिहार शतरंज संघ के सदस्य हिमांशु कुमार ने किया।चीफ आर्बिटर आशीष कुमार पटना और सीनियर आर्बिटर मो.इकबाल आलम रहे। इस प्रतियोगिता में 20 जिले से 30 टीमों ने भाग लिया।

Asav Hospital Cup Chess


ओपन वर्ग ,प्रथम चक्र के बाद, टॉप 10 टीमों के परिणाम इस प्रकार रहे—-
*1)पटना A
2) मुजफ्फरपुर C
3)पटना B
4)आरा
5)छपरा
6)मुजफ्फरपुर A
7)बेगूसराय A
8)पटना C
9)मुजफ्फरपुर D और

10) वे स्थान पर मुजफ्फरपुर B की टीम रही।

Asav Hospital Cup Chess


महिला वर्ग टॉप 5 टीमों के परिणाम इस प्रकार रहे
“महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर का दबदबा”
1) मुजफ्फरपुर A
2) मुजफ्फरपुर C
3) मुजफ्फरपुर D
4) बेगूसराय
5) मुजफ्फरपुर B की टीम रही।


खबर लिखे जाने तक दूसरे चक्र की बाजी प्रगति पर थी।तीसरा चक्र कल सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *