Muzaffarpur 11 February : T-20 Sadbhawna Cricket Cup T- 20 सदभावना क्रिकेट कप में सम्राट एकादश क्रिकेट टीम का पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन पर 63 रनों से जीत।

T-20 Sadbhawna Cricket Cup
मैच के मुख्य अतिथि डॉ राजभूषण चौधरी निषाद, मा. प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा ( बिहार) को समीर सम्राट एवं उत्पल रंजन ने बुके, अंगवस्त्र एवं समॄति चिन्ह देकर स्वागत , अभिनन्दन एवं सम्मानित किया।

दिनांक 10:02:2024 शनिवार को स्थान : ETC CRICKET GROUND मुशहरी, मुजफ्फरपुर में खेले गये मैच जो सम्राट एकादश क्रिकेट टीम ,मुजफ्फरपुर बनाम पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन पटना के बीच खेला गया था में सम्राट एकादश ने पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन पर 63 रनों से शानदार जीत दर्ज किया।


पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन ने टौस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
सम्राट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खङा किया ।
सम्राट एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य ने शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 90 रन , विवेक ने 25 रन, राजेश ने 20 रन , सुरज ने 12 रन , संजीत ने 12 रन , समीर सम्राट ने 6 रन एवं विशाल ने 7 रनों का योगदान दिया ।


Muzaffarpur U16 Cricket लीग में डायमंड क्रिकेट की दूसरी जीत https://t.co/7fUzjdd47Q #Muzaffarpur #cricket
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 10, 2024

पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान संजीव सिंह ने 2 विकेट, राहूल ने 2 विकेट , पोलक ने 2 विकेट एवं सुशांत ने 1 विकेट लिया।
जबाब में पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन की टीम 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई । फलस्वरूप सम्राट एकादश ने पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन पर 63 रन से जीत दर्ज किर विजेता कप पर कब्जा किया।



पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुये प्रशांत ने नाबाद 35 रन, सुरज ने 19 रन , संजीव ने 13 रन रवि ने 12 रन, राहुल ने 10 रन, सुजीत ने 11 रनों का योगदान दिया।
सम्राट एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये कप्तान समीर सम्राट ने 4 विकेट, अभय ने 3 विकेट , संजीत ने 1 विकेट , एवं विशाल ने 1 विकेट लिया ।
ईस तरह सम्राट एकादश ने 63 रनों से मैच को जीत लिया ।


सम्राट एकादश के आदित्य को शानदार प्रदर्शन करने 30 गेंदों में 90 रन एवं 1 शानदार कैच हेतु प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया ।
*प्लेयर ऑफद मैच आदित्य
*बेस्ट बौलर समीर सम्राट एवं अभय
*बेस्ट बैटर प्रशांत एव सूरज
*बेस्टफीलडर सुशांत एवं रोहित
इमर्जिंग प्लेयर संजीव
को दिया गया।


Muzaffarpur District Cricket Association महिला खिलाडियों का https://t.co/lL4LHjWWPB #Muzaffarpur #cricket pic.twitter.com/I1JXCsKBi6
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 10, 2024



मुख्य अतिथि डॉ राजभूषण चौधरी निषाद जी ने विजेता कप सम्राट एकादश को एवं उपविजेता कप पाटलिपुत्र किंग्स इलेवन को प्रदान किया ।
मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है । खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है।


मैच के अंपायर श्री नमन एवं मो आतिफ एव स्कोरर श्री रत्नेश कुमार थे ।



