International Womens Day पर आईसीडीएस के महिला कर्मियों एवं पदाधिकारी को सम्मान

Advertisements

Muzaffarpur 7 March : International Womens Day की पूर्व दिवस पर आईसीडीएस शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन उपाध्यक्ष आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सहित कई वरीय पदाधिकारी ने हिस्सा लिया ।इस अवसर पर आईसीडीएस के कई कर्मठ और लग्नशील महिला कर्मियों एवं पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।

International Womens Day

International Womens Day पर आईसीडीएस के महिला कर्मियों एवं पदाधिकारी को सम्मान
International Womens Day पर आईसीडीएस के महिला कर्मियों एवं पदाधिकारी को सम्मान

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं एवं पुरुष के बीच अब सामानता की बात नहीं रही वो तो हैं ही बल्कि उन्हें एक प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है जिस पर महिलाएं सभी क्षेत्रों में अधिकतम ऊंचाई और सोपान प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि महिलाएं शुरू से पुरुषों की तुलना में अधिक सजग और आगे रही है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि महिलाओं को अवसर काफी प्राप्त हो रहे हैं साथ ही उन्हें समय-समय पर सम्मानित करने की भी आवश्यकता है जिससे कि उनका मनोबल एवं हौसला बरकरार रहे।इस अवसर पर आईसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह ने भी अपने वक्तव्य देकर महिलाओं को सशक्त एवं सभी क्षेत्रों में सक्षम बताया। यह अवसर पर सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान ,एवं गुब्बारा उड़ा कर महिलाओं ने अपनी प्रसन्नता और खुशी जाहिर की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top