Muzaffarpur 9 March : B.R.A. Bihar University और चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना ने शैक्षिक सहयोग और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। शैक्षिक सहयोग बढ़ाने और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी और चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना के बीच समझौता हुआ है.
B.R.A. Bihar University दो समझौता
दो समझौतों के एमओयू पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय एवम सीआईएमपी के निदेशक डॉ राणा सिंह एवं सीआईएमपी – बिजनेस इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सह सीईओ कुमोद कुमार ने हस्ताक्षर किए.

मौके पर कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा इस समझौते का मुख्य उद्देश्य अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम, उद्यमिता प्रोत्साहन, संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, कार्यशालाएँ और संसाधन साझाकरण पर है. एमओयू का उद्देश्य सहयोगात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देना, विचारों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना और अनुसंधान कौशल को बढ़ाना है.

एमओयू के हिस्से के रूप में, दोनों संस्थान राष्ट्रीय हित और राज्य के हितों के विषयों पर बुनियादी और व्यावहारिक अनुसंधान के लिए संयुक्त प्रस्तावों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. कुलपति प्रो राय ने कहा कि सीआइएमपी बीआईआईएफ के साथ समझौते से विश्वविद्यालय में सीआईएमपी के सहयोग से एक इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा जिससे विश्वविद्यालय छात्रों को स्टार्टअप से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं और सहयोग मिलेगा.
RDS College अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-महिला शिक्षा सशक्तिकरण https://t.co/m7SSGILovz #rdscollege #Muzaffarpur pic.twitter.com/JH1gLVGwA7
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 9, 2024
इसमें स्टार्टअप में नवाचार के प्रयोग के लिए उचित मार्गदर्शन, तकनीकी सहयोग तथा जरूरी प्रशिक्षण शामिल है. कुलपति प्रो राय ने कहा कि साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम से विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रबंधकीय कौशल बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि दोनो महत्वपूर्ण संस्थानों का उद्देश्य राज्य के विकास से जुड़े प्रासंगिक विषयों पर शोध की आवश्यकता को देखते हुए जमीनी स्तर पर शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करना है तथा यह एमओयू उसमे उसके लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
Bihar University News कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय डेयरी उद्योग सम्मेलन हैदराबाद में सम्मानित https://t.co/ZXdFsrzHXS #Muzaffarpur #dairyindustryconference
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 6, 2024
सीआईएमपी के निदेशक डॉ राणा सिंह ने कहा इस एमओयू के माध्यम से सीआईएमपी और बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सीखने और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक गतिशील तथा उपयुक्त वातावरण बनाने के लिए एक साथ आए हैं. सीईओ कुमोद कुमार ने साझेदारी की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सहयोग संस्थागत सीमाओं से परे है और नवाचार और अन्वेषण की संस्कृति को बढ़ावा देना और स्टार्टअप के लिए छात्रों को प्रेरित करने, उनका उचित मार्गदर्शन करने तथा तकनीकी सहयोग देने के उद्देश्य से की गई है. मौके पर एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय, कुलसचिव प्रो संजय कुमार, प्रो राजीव कुमार, डॉ नवीन कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
#brabu #biharuniversity #muzaffarpur